प्रभावित होगा बेंगलुरू हवाईअड्डे का व्यावसायिक परिचालन

( 10280 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 19 04:01

प्रभावित होगा बेंगलुरू हवाईअड्डे का व्यावसायिक परिचालन

मुंबई। पांच दिवसीय एयरशो के आयोजन के कारण बेंगलुरू हवाईअड्डे का व्यावसायिक परिचालन अगले महीने 10 दिन तक आंशिक रूप से बंद रहेगा। हवाईअड्डे का संचालन करने वाली कंपनी बीआईएएल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। एयरशो का आयोजन बेंगलुरू के येलाहंका एयर बेस में 20 फरवरी से होगा।

बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि एयरशो को देखते हुए केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा 14 फरवरी से 24 फरवरी तक कुछ घंटे के लिये व्यावसायिक परिचालन में सक्षम नहीं होगा।

इनमें अभ्यास के दिन, पूर्ण पूर्वाभ्यास के दिन, उद्घाटन समारोह तथा एयर शो के प्रदर्शन के दिन शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि वह न्यूनतम व्यवधान सुनिश्चित करने के लिये उन विमानन कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है जिनका परिचालन उक्त अवधि में प्रभावित होने वाला है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.