‘‘प्रतियोगिता दक्षता’’ कार्यक्रम का शुभारंभ

( 18325 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 19 08:01

‘‘प्रतियोगिता दक्षता’’ कार्यक्रम का शुभारंभ

उदयपुर,   काॅलेज शिक्षा राजस्थान आयुक्तालय, जयपुर के आदेशानुसार शहर के राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं के लिए प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी कमर चैधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। श्री चैधरी ने कहा कि कोई भी कार्य यदि दृढ़निश्चय से किया जाये तो सफलता निश्चित है। उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए छात्राओं को गत प्रश्न पत्रों की मदद लेने एवं एक निश्चित रुपरेखा से तैयारी करने की सलाह दी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस सुमति लाल बोहरा ने कहा कि छात्राएं आत्म अवलोकन करते हुए समय का सदुपयोग करें और कोचिंग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगी तो निश्चित रुप से सफलता प्राप्त होगी। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डाॅ. ऋतु मथारु ने कहा कि प्रतिभा सभी विद्यार्थियों में होती है आवश्यकता है परिश्रम और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की। उन्न्होने कहा कि छात्राओं को इस योजना द्वारा निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने का सुअवसर मिला है अतः सभी विद्यार्थियों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

संयोजिका डाॅ. प्रियम्वदा सोरल ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। समारोह के बाद लगभग 600 छात्राओं ने पंजीयन करवाया और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं यथा आईएएस, आरएएस, बैंक पीओ,क्लर्क, रीट, नेट इत्यादि परिक्षाओं की तैयारी में अपना रुझान दिखाया। उद्घाटन सत्र के तुरन्त पश्चात छात्राओं की प्रथम कक्षा सहायक आचार्य डाॅ. दीपक माहेश्वरी सामान्य ज्ञान विषय पर ली गई। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मंजु त्रिपाठी ने किया जबकि आभार डाॅ. राकेश दशोरा ने जताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.