सुमन के सृजन का सिल्वर मेडल के लिए चयन

( 10762 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 19 11:01

सुमन के सृजन का सिल्वर मेडल के लिए चयन

बांसवाड़ा   बांसवाड़ा जिले के कूपड़ा गांव निवासी सुमन जोशी ने ‘27 आर्ट पाइंट’ द्वारा आयोजित आॅल इंडिया आर्ट्स कम्पीटीशन 2018 में भाग लिया। संस्था द्वारा 21 जनवरी सोमवार को जारी परिणाम में बांसवाड़ा की सुमन जोशी की पेंटिग का चयन सिल्वर मेडल के लिए किया गया। आगामी समय में पुरस्कार वितरण समारोह में सुमन जोशी को  सिल्वर मेडल दिया जाएगा।

प्रतियोगिता में देशभर के सैकड़ों कलाकारों ने अपनी कृतियां प्रस्तुत की थी। प्रतियोगिता के अंतिम चरण के लिए बांसवाड़ा की सुमन के सृजन को स्थान मिलने के साथ ही उन्हें मेडल मिलने की आस जगी थी।

सोमवार को जारी परिणामों में सुमन जोशी द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में समाज के बढ़ते कदम को लेकर तैयार की गई पेंटिग को सिल्वर मेडल मिलने की अधिकृत सूचना मिलने पर जिले के कला जगत में प्रसन्नता व्यक्त की।

सुमन जोशी इससे पहले 20वीं अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी, मतदाता जागरूकता के लिए चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कला सृजन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी है।

4 Attachments


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.