मेनार में आयोजित हुआ विधिक सेवा शिविर, सेंकडो लोग हुए लाभाविंत

( 8943 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 19 04:01

मेनार में आयोजित हुआ विधिक सेवा शिविर, सेंकडो लोग हुए लाभाविंत

उदयपुर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा ग्राम पंचायत मेनार के मधुश्याम स्टेडियम राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक सेवा शिविर का आयोजन हुआ । विधिक शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार माहेश्वरी ने की तथा मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई थे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रिद्धिमा शर्मा , आईएसआईएस शंकर लाल मेनारिया , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर सावित्री आनंद निर्भीक, वल्लभनगर बार अध्यक्ष मुकेश मेनारिया विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। 

प्रारम्भ में अतिथियों का ग्राम पंचायत एवम ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत किया गया । शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से अपनी योजनाओं से जुड़ी स्टॉल लगाई गई थी जिसका अतिथियों ने जायजा लिया । वही शिविर स्थल पर टाइगर क्लब के तत्वाधान में 74 यूनिट रक्तदान हुआ । इस दौरान स्लोगन पोस्टर का विमोचन किया गया । मुख्य आकर्षण का केन्द्र तलवारों की गैर रही। मेनार के बुजुर्गों एवम युवाओं ने ढोल की थाप पर तलवारों की जबरी गैर का प्रदर्शन कर सबको रोमांचित कर दिया।  शिविर में 5 संस्थाओं एवम 29 विभागों की स्टॉल लगी जहां सेकड़ों लोग लाभाविंत हुए । शिविर में विभिन्न योजनाओं में 4200 लोग लाभाविन्त हुए।  शिविर स्थल पर उपखण्ड स्तर के समस्त विभागीय अधिकारी ,  कर्मचारीगण सहित जिले के न्यायालयों से दो दर्जन से अधिक न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे ।

मंचासीन अथितियों को मोमेंटो के रूप फ्लेमिंगो पक्षी की फ्रेम भेंट की गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.