मीना मंच से बन सकते हैं विद्यार्थी अच्छे नागरिक

( 6662 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 19 10:01

मीना मंच से बन सकते हैं विद्यार्थी अच्छे नागरिक

झालावाड़   राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन में बुधवार से ग्लोबल एजूकेशन ग्रुप दिल्ली द्वारा ब्लॉक झालरापाटन के 50 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मीना मंच की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में ग्लोबल एजूकेशन ग्रुप दिल्ली के प्रोग्राम ट्रेनर दीनू व राहुल ने मीना ंमंच, राजू, ग्रुप एज्यूकेशन लीडरशीप, बालिकाओं की शिक्षा विषय पर जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण में बताया कि वर्तमान में अधिकतर विद्यालयों में बालक-बालिकाएं साथ पढ़ते हैं। बालक बालिकाएं एक दूसरे की भावनाओं को समझें, शिक्षा में एक-दूसरे का सहयोग करें। जो बच्चे नियमित रूप से विद्यालय नहीं आते उन्हें विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें। विद्यालयों में नैतिक मूल्यों के साथ शिक्षा का माहौल तैयार हो। विद्यालयों में नियमित रूप से सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंें ताकि विद्यार्थियों में व्याप्त नैसर्गिक प्रतिभाओं को उजागर किया जा सके। विद्यार्थियों के माध्यम से समुदाय के साथ शिक्षकों का सीधा संबंध स्थापित हो ताकि बाल समस्याओं के साथ-साथ सामाजिक कुरूतियों को भी दूर कर उन्हें बेहतर नागरिक बनने के लिए माहौल तैयार किया जा सके। 

इस दौरान सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी हंसराज मीणा, कार्यक्रम अधिकारी महेश शर्मा, पीओ सुरेश यादव, पीईईओ बालचन्द कारपेन्टर उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाध्यापिका योगिता मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.