हिन्दुस्तान जिंक को सीएसआर के क्षेत्र में गोल्डन पीकॉक अवार्ड

( 9858 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 19 04:01

हिन्दुस्तान जिंक को सीएसआर के क्षेत्र में गोल्डन पीकॉक अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक को अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यो के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ डाइरेक्टर्स, इण्डिया द्वारा गोल्डन पीकॉक अवार्ड २०१८ से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड गरूवार को मुम्बई में आयोजित समारोह में महाराष्ट्र के आवासन विभाग मंत्री प्रकाश मेहता,रविन इंडस्ट्रीज के सीएमडी विजय कारला, आईओडी के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जेएस अहलुवालिया, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रवीण पददेशी, सीआईआरडी आदित्य बिरला समूह की चेयरपर्सन राजश्री बिरला ने प्रदान किया। इस पुरस्कार हेतु ३३८ कम्पनियां प्रतिभागी थी जिनमें से हिन्दुस्तान जिंक को खनन एवं धातु क्षेत्र में विजेता घोषित कर सम्मानित किया गया। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से यह पुरस्कार सीएसआर अधिकारी बुद्धिप्रकाश पुश्करणा एवं रूपल भार्गव ने ग्रहण किया। हिन्दुस्तान जिंक अपने सीएसआर के कार्यो के तहत् राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में ५ लाख से अधिक लोगो को अपने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोशण, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक उत्थान के जरिये लाभान्वित कर रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.