आईसीएसएसआर रिजनल साइंस कांग्रेस आज से, जुटेंगे देशभर के एक्सपर्ट

( 5337 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 19 10:01

आईसीएसएसआर रिजनल साइंस कांग्रेस आज से, जुटेंगे देशभर के एक्सपर्ट

उदयपुर     राजस्थान विद्यापीठ डिम्ड टू बी विवि एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधाान में शुक्रवार को प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में दोपहर २.३० बजे  छठी नोर्थन रीजरल सोशल साईंस कांग्रेस का उद्घाटन होगा। ’’इनटेएक्च्यमल हिस्टोरी एण्ड चेनजिंग रिलेटाईज - इंडिया इन २१  सेन्चुरी‘‘ विषय पर होने वाले इस आयोजन में देशभर के ३०० से अधिक शिक्षाविद एवं विषय विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। यह जानकारी गुरूवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने प्रेसवार्ता में दी। बताया कि शुक्रवार को उदघाटन सत्र होगा व १९ व २० को टिचिंग सेशन व पेरेलर सेशन होगे जिसमें देश भर से आये विषय विशेषज्ञ अपने पत्रों का वाचन करेगे। आयोजन समन्वयक डॉ. युवराज सिंह राठोड ने बताया कि तीन दिवसीय सेमीनार में प्राचीन भारतीय पद्वतिया एवं सामाजिक वैश्वीक दृष्टिकोण, भारतीय समाज एवं साहित्यिक दृष्टिकोण, वैश्वीक प्रसंग में भारतीय राजनीति एवं आर्थिक विचार, आदिशंकराचार्य से स्वामी विवेकानन्द का भारतीय दर्शन, अनुसूचित जाति व जनजाति में बौद्विक परम्परा, भारत में स्थानीय विश्लेषण एवं सांस्कृतिक पहचान, भारतीय संस्कृति के संरक्षण में प्रवासियों की भूमिका, सामाजिक विज्ञान, सामाजिक मूल्य एवं  शिक्षा की प्रासंगिकता विषय पर तीन दिन तक मंथन होगा। कोर्डिनेटर डॉ. युवराज सिंह राठौड ने बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि - प्रो. कौशल कुमार शर्मा - डायरेक्टर द्व आईसीएसएसआर विशिष्ठ अतिथि - प्रो. एन.एस. राठौड - डिप्टी डायरेक्टर , आईसीएआर नई दिल्ली अतिथि - श्री शक्ति सिंहा - डायरेक्टर, नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एण्ड लाईब्रेरी अतिथि - प्रो. मूलचंद शर्मा - पूर्व वाइस चांसलर यूजीसी, बदलाव,ताकि मंथन पर हो फोकस ः प्रो सारंगदेवोत ने बताया कि सामान्य सेमिनारों में शोधार्थी अपने पत्रों का वाचन कर चले जाते हैं, लेकिन इस बार तय किया गया है कि पहले विषय विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे, तथा उसके बाद पत्र वाचन होगा। इसके बाद भी संबंधित विषय पर चर्चा होगी तथा रिपोर्टतैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट को अनुसंधान परिषद को भेजा जाएगा।

महिला बॉक्सिंग २८ से ः कुलपति प्रो सारंगदेवोत ने बताया कि इस बार विवि को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला बॉक्सिंग टूर्नामेंट आगामी  २८ जनवरी से  १ फरवरी तक प्रतापनगर स्थित खेलमैदान पर होगा।  इसमें देशभर के ७० विवि के ६०० से अधिक महिला बॉक्सर इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। प्रतियोगिता में डोप टेस्ट की व्यवस्था रहेगी, इसके लिए नाडा टीम की व्यवस्था रहेगी। स्पोटर्स बोर्ड सचिव डॉ भवानीपालसिंह ने बताया कि सभी मैचों का निर्णय अंतरराष्टीय स्तर की आईबा लेटेस्ट तकनीक के माध्यम से होगा। प्रतियोगिता में अर्जुन अवार्ड प्राप्त अनूप चौधरी, द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित सागरमल भी टूर्नामेंटमें शिरकत करेंगे। लगेगा १०१ फीट उंचा तिरंगा ः प्रो सारंगदेवोत ने बताया कि विवि परिसर में १०१ फीट उंचा तिरंगा लगाने का निर्णय लिया है। इसकी फंडिंग के लिए विवि के सभी कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन भेंट किया है। तिरंगे लिए ऑर्डर जारी कर दिया गया है। जो आगामी दिनों में तैयार हो जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.