हिंद जिंक स्कूल के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में बाजी मारी

( 8018 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 19 06:01

हिंद जिंक स्कूल के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता  में बाजी मारी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चारु कैसल फाउंडेशन द्वारा आयोजित १०जी ग्लोबल इंटरनेशनल पेंटिंग प्रतियोगिता में हिंद जिंक स्कूल के १७ विद्यार्थियों ने अपनी पेंटिग्स भेजी ।  इस कार्यक्रम में देश – विदेश की अन्य टीमो ने  भी भाग लिया । विद्यालय के कला अध्यापक  फारूक अहमद  जैदी के निर्देषन में तैयारी कर हर्शिता सुखवाल , बुशरा खान ने मैरिट सर्टिफिकेट एवं भूमिका न्याती ने तृतीय स्थान प्राप्त कर  विद्यालय का गौरव बढाया।    इस प्रतियोगिता में देश विदेश की विभिन्न टीमों के ३५०० बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय की प्राचार्या डा. बिंदु नायर एवं उपप्राचार्य  एम आर वी झा ने  विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेशित की। विद्यालय परिवार ने  विद्यार्थियों सहित फारूक अहमद जैदी को बधाई दी ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.