महाकाल सत्संग मण्डल नंदग्राम टिपटा समिति कोटा

( 12970 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 19 06:01

भौले बाबा का किया मनोहारी श्रृंगार, हुआ भण्डारे का आयोजन 151 दीपकों से की महाआरती

महाकाल सत्संग मण्डल नंदग्राम टिपटा समिति कोटा

कोटा ।   महाकाल सत्संग मण्डल नंदग्राम टिपटा समिति द्वारा मकर संक्राति महोत्सव का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री किशन सिंह भाटी ने बताया कि रेतवाली टिपटा स्थित सुकालेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन गया। मक्रर सक्रांति महोत्सव के तहत सुकालेश्वर महादेव का पंचामृत से विशेष अभिषेक किया गया। अभिषेक के उपरांत मदिर प्रांगण में ही हवन का आयोजन भी किया गया।  समिति अध्यक्ष ने बताया कि सुकालेश्वर महादेव की फूलों से मनोहारी झांकी सजाई गई जो सभी श्रृदालुओं के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। उन्होंने बताया कि सायं को बाबा की झांकी की 151 दीपकों से महाआरती की गई एवं उसके पश्चात विशाल आम भण्डारे का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजनों ने उपस्थिति दर्ज करवाकर भौले बाबा की महाप्रसादी भी ग्रहण की। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.