घाटे की नाल में विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर

( 9393 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 19 05:01

घाटे की नाल में विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर

बांसवाड़ा,    प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष अपनी आय का दशांश दान करना चाहिए। मकर संक्रांति से दान-पुण्य का महत्त्व बढ़ जाता है। इस शीत ऋतु में निर्धन विद्यार्थियों को स्वेटर दान करने में सक्षम लोगों को आगे आना होगा। यह आह्वान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घाटे की नाल में स्वेटर वितरण समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए।

राउप्रावि घाटे की नाल में रिटायर्ड नर्सिग अधीक्षक महेश कुमार व विद्यालय स्टाफ द्वारा प्राथमिक कक्षा के 90 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरत किए गए। इस अवसर पर मंयक जैन, मोहनलाल, राज कुमार मीणा, राचिका भावसार, कान्तिलाल सारेल, भँवरलाल, धुलिया चरपोटा ने सहयोग किया गया। एसएमसी अध्यक्ष देवीलाल, प्रधानाध्यापक मोहनलाल मईड़ा व ग्रामीण उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.