पीने के पानी की समस्या देखते हुए सांसद ने ६० ग्राम पंचायतों में दिए पानी के टैंकर

( 12414 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 19 05:01

पीने के पानी की समस्या देखते हुए सांसद ने ६० ग्राम पंचायतों में दिए पानी के टैंकर

उदयपुर। सलूंबर पंचायत समिति के तहत आने वाली ६० ग्राम पंचायतों में सांसद अर्जुन लाल मीणा ने सांसद निधि से पानी के टैंकर दिए हैं। इसको लेकर बुधवार को सलूंबर पंचायत समिति मुख्यालय पर कार्यक्रम हुआ। सांसद ने ग्राम पंचायतों के लिए पानी के टैंकर भेंट किए।

सांसद अर्जुनलाल मीणा ने बताया कि इन पानी के टैंकर का उपयोग आमजनता कर सकती है। पानी की किल्लत को देखते हुए ६० ग्राम पंचायतों को एक-एक पानी का टैंकर सांसद निधि से भेंट किया है। यह टैंकर ग्राम पंचायत की संपत्ति रहेगी। गांव में किसी के घर पर भी कोई भी कार्यक्रम, आयोजन होने पर वह ग्राम पंचायत को एप्लीकेशन देकर यह टैंकर ले सकता है और खुद कुएं से या अन्य माध्यम से पानी भरवाकर अपने घर में हो रहे आयोजन में उपयोग ले सकता है।

यह टैंकर ग्रामीणों को पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध होंगे। टैंकर वितरण कार्यक्रम में सलूंबर पंचायत समिति के जनप्रतिनिधि, नगर पालिका अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, सरपंच, सचिव सहित अन्य गणमान्य लोग और ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.