निर्माणाधीन हॉस्पिटल का सांसद मीणा ने किया निरीक्षण ः अगले महीने से शुरू हो जाएगा १०० बैड क्षमता का हॉस्पिटल

( 8183 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 19 05:01

निर्माणाधीन हॉस्पिटल का सांसद मीणा ने किया निरीक्षण ः अगले महीने से शुरू हो जाएगा १०० बैड क्षमता का हॉस्पिटल

उदयपुर।   चित्रकूट नगर में निर्माणाधीन ईएसआई हॉस्पिटल का बुधवार को सांसद अर्जुनलाल मीणा ने निरीक्षण किया। सांसद मीणा ने १०० बैड क्षमता के इस निर्माणाधीन हॉस्पिटल के सभी वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी और अन्य कमरों का अवलोकन किया और अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट जानी।

सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि हॉस्पिटल का अंतिम चरण का काम चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को अगले महीने तक पूरा करने के निर्देश दिए और बताया कि इसका फरवरी में लोकार्पण होगा। कॉन्ट्रेक्टर आरएस यादव ने सांसद मीणा को जानकारी दी कि फरवरी में ओपीडी और इमरजेंसी का कार्य हर स्तर पर पूरा हो जाएगा, इसे आमजनता के लिए शुरू भी किया जा सकता है, अभी ९० प्रतिशत कार्य हो चुका है। १० प्रतिशत कार्य अप्रेल तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद हॉस्पिटल आमजनता के लिए तैयार होगा।

इस मौके पर ईएसआई विभाग के डायरेक्टर बीसी मीणा, प्रोजेक्ट इंचार्ज विकास रंजन सहित इंजीनियर्स की पूरी टीम सांसद के साथ मौजूद रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.