जिला स्तरीय स्काउट व गाइड रैली में हुए विविध आयोजन

( 8423 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 19 05:01

जिला स्तरीय स्काउट व गाइड रैली में हुए विविध आयोजन

उदयपुर,    उदयनिवास में आयोजित जिला स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली के दूसरे दिन ध्वजारोहण पश्चात मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर नरेश डांगी के मुख्यातिथ्य एवं लकडवास संरपच जग्गुराम की अध्यक्षता में विविध आयोजन हुए। श्री डांगी नें कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग प्रवृति से जुडाव, इस प्रवृति का प्रचार प्रसार ओर अधिक से अधिक हो एवं नये नये आयाम प्रारम्भ किये जाये जिससे छात्र छात्राओं, युवक युवतियों एवं वयस्क लीडर्स का झुकाव इस संगठन की ओर हो। जिला रैली में सम्मिलित हुए समस्त स्काउट गाइड को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि इस रैली में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अवश्य ही अपनी सहभागिता को सुनिश्चित कर उच्च स्तर को प्राप्त करें। लकडवास संरपच ने रैली का अवलोकन किया एवं शिविर केन्द्र उदयनिवास के समतलीकरण हेतु नरेगा से 5 लाख रू का कार्य करवाने की घोषणा की।

मानमहेन्द्रसिंह भाटी सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने बताया कि बुधवार को स्थानीय संघ स्तर प्रतियोगिताओं में बैण्ड, मार्च पास्ट, कलरपार्टी, शिविर ज्वाल, व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छता एवं नशा मुक्ति विषय पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताऐं आयोजित हुई। इस अवसर पर सी ओ स्काउट गाइड छैलबिहारी शर्मा, रेखा शर्मा, स्काउटर/गाइडर मोहनलाल गर्ग, राधेश्याम मेनारिया, तेजशंकर चैबीसा, सेम्युल फ्रांसिस, खेमराज मेघवाल, मनोज आमेटा, सुनील सोलंकी, कुंजबिहारी मेनारिया,महेन्द्रसिंह झाला किरण पोखरना, उर्मिला राव आदि उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.