विधिक चेतना शिविर आयोजन विद्यार्थियों को दी विधिक जानकारी

( 13810 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 19 04:01

विधिक चेतना शिविर आयोजन विद्यार्थियों को दी विधिक जानकारी

प्रतापगढ  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव ने आज स्थानीय किला परिसर में स्थित साधना पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में विधिक चेतना  षिविर का आयोजन किया।

इस अवसर पर षिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को आपराधिक गतिविधियों से बचने की सलाह देते हुए पैनल अधिवक्ता अजीत कुमार मोदी ने अपील की कि अपने आस-पास होने वाले आपराधिक कि्रयाकलापों के बारे में अपने अभिभावकों, गुरूजनों, पुलिस अथवा प्राधिकरण को अवगत करावें ताकि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

इस अवसर पर सचिव श्री वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों में विधिक चेतना का संचार हो सके, इस उद्धेष्य से इस षिविर का आयोजन किया गया। स्कूली विद्यार्थियों में कानूनी ज्ञान होना अति आवष्यक है। विद्यार्थियों को संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्यों के बारे में जानकारी दी। श्री वैष्णव ने बालक बालिकाओं को न्यायिक एवं उच्च पदों पर आसीन होने के लिये कडी मेहनत की प्रेरणा देते हुए निरन्तर एवं नियमित अध्ययन के लिये प्रेरित किया।

षिविर आयोजन में विद्यालय एवं संस्था के सचिव संदीप जैन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए प्राधिकरण सचिव श्री वैष्णव का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय स्टॉफ प्रधानाध्यापिका श्रीमती सारीका गुजराती, अध्यापकगण दीपशिखा शर्मा, गोविन्द सुथार, आफताब मन्सुरी, जीतू कुंवर, हेमलता सोनगरा आदि ने अपना सकि्रय सहयोग प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.