ब्रिटिश संसद ने नकारा ब्रेक्जिट करार

( 5256 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 19 04:01

ब्रिटिश संसद ने नकारा ब्रेक्जिट करार

लंदन। यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन के अलगाव के लिए हुए ब्रेक्जिट करार को ब्रिटिश संसद ने भारी बहुमत से नकार दिया है। करार के पक्ष में 202 और विरोध में 432 वोट पड़े। करार के विरोध में मे की पार्टी के भी 100 से ज्यादा सांसदों ने मतदान किया। संसद द्वारा ब्रेक्जिट समझौते को खारिज करने से प्रधानमंत्री टेरीजा मे को बड़ा झटका लगा है। हालांकि उनकी सरकार बच गई है क्योंकि उन्होंने बुधवार को विश्वास मत जीत लिया है।

बुधवार को विपक्षी लेबर पार्टी ने मे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया जिसे उनकी सरकार ने जीत लिया। उनके पक्ष में 325 वोट पड़े जबकि विरोध में 306 मत पड़े। यानी उनकी सरकार नौ मतों के अंतर से गिरने से बच गई।

इससे पहले, संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस में ब्रेक्जिट करार के गिरने के तुरंत बाद विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा कि उन्होंने सरकार के खिलाफ औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव रखा है। प्रधानमंत्री के लिए इसे शर्मनाक हार बताते हुए जेरेमी ने कहा कि इस कमजोर और नुकसान पहुंचाने वाले डील को समर्थन देने का मतलब ब्रिटेन के लिए अंधेरे में लापरवाही से छलांग लगाने जैसे ही होता।

ब्रिटेन 28 सदस्यीय यूरोपीय यूनियन का 1973 में सदस्य बना था। अब उससे अलग होने की आखिरी तारीख 29 मार्च है। दो महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन ब्रिटेन अभी यह तय नहीं कर पाया है कि अलगाव कैसे होगा। जनमत संग्रह के बाद प्रधानमंत्री मे ने लगभग दो साल तक अलग होने के बाद के कायदे कानूनों पर बातचीत में लगाए। लेकिन उसका नतीजा भी सिफर ही निकला।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.