हार जीत होती रहती है लेकिन खेल स्पर्धा को ना भूलें- पंकज शर्मा

( 14702 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 19 05:01

सगरा माता क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में वीर तेजाजी क्लब रही विजेता

हार जीत होती रहती है लेकिन खेल स्पर्धा को ना भूलें- पंकज शर्मा

हार जीत होती रहती है लेकिन खेल स्पर्धा को ना भूलें, खेल युवाओं को जोडकर रखने का माध्यम है, खेलो से शारिरीक विकास के साथ ही मानसिक वृद्धि भी होती है यह बात हिन्दुस्तान जिंक, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड पंकज शर्मा ने सगरा माता क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के समापन में पुरस्कार वितरण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हम प्रयास करेंगे की इस प्रकार के आयोजन युवाओं के साथ मिल कर ग्रामीण इलाकों में होते रहे। 

सगरा माता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल वीर तेजाजी क्लब आजोलिया का खेड़ा व छर्रा क्लब लालास के बीच हुआ जिसमें वीर तेजाजी क्लब की टीम 52 रनो से विजेता रही एवं सीरीज पर कब्जा जमाया। प्रतीक शर्मा ने सर्वाधिक रन बनाते हुए टीम की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी एवं मैन ऑफ द मैच रहे । इस प्रतियोगिता मंे चित्तौडगढ एवं भीलवाडा की 32 टीमों ने हिस्सा लिया। सगरामाता क्रिकेट क्लब एवं हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन आजोलिया का खेड़ा विद्यालय मैदान पर किया गया। 

हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के लोकेशन हेड पंकज कुमार शर्मा एवं अतिथियो ने विजेता टीम को 21 हजार रूपये के नकद  पुरस्कार दे कर सम्मानित किया वही उपविजेता टीम को 11 हजार रूपयों के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वीर तेजाजी क्लब के देवेन्द्र यादव को मिला जिन्होंने टूर्नामेंट में 170 रन और 13 विकेट लिए जिन्हें 2100 रूपये के नकद पुरस्कार से नवाजा गया। बेस्ट बेट्स मैन की ट्राफी मोनू को मिली वहीं बेस्ट बाॅलर की ट्राफी सगरा माता क्रिकेट क्लब के पवन चैधरी को दी गयी जिन्होंने 18 विकेट चटकाए।  बेस्ट स्कोरर शिवकरण जाट, एम्पायर किशन जाट व पन्नालाल जाट रहे। 

पुरस्कार वितरण समारोह में सहप्रबंधक प्रशासन कर्नल हरिभगवान, सुरक्षा अधिकारी ऋषिराज सिहं शेखावत, सीएसआर अधिकारी विशाल अग्रवाल, शिवभगवान, करण सिहं, आजोलिया का खेडा उपसरपंच जगदीश जाट, परथु जाट, जिला परिषद सदस्य शंभुलाल जाट, परमेश्वर जाट सहित ग्रामीण व खेल प्रेमी उपस्थित थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.