डीपीएस के बच्चों ने लिया रायफल शूटिंग का प्रशिक्षण

( 5627 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 19 05:01

डीपीएस के बच्चों ने लिया रायफल शूटिंग का प्रशिक्षण

डीपीएस, उदयपुर के एनसीसी कैडेट्स (नेवल विंग) को एकलिंगगढ छावनी के फायरिंग रेंज में राजस्थान नेवल यूनिट-१ के कैप्टन रणजीत सिंह के निर्देषन में राइफल षूटिंग का प्रषिक्षण दिया गया। ए.एन.ओ. श्री सुहैल खान ने बताया कि इस षिविर में विद्यालय के २२ एन.सी.सी. (नेवलविंग) कैडेट्स ने भाग लिया। इसके अन्तर्गत कैप्टन रणजीत सिंह ने कैडेट्स को राईफल षूटिंग की बारीकी से जानकारी प्रदान कर अभ्यास करवाया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन श्री गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने छात्रों को अनुषासन एवं अपनी कर्तव्यनिश्ठता की सीख प्रदान की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.