Total Safety Culture & its Support System पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

( 5945 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 19 05:01

Total Safety Culture & its Support System पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पेसिफिक विश्वविद्यालय के फायर एण्ड सैप्टि मेनेजमेन्ट कॉलेज मे  Total Safety Culture & its Support System  पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री दिलीप कुमार नन्दी थै। उन्होने छात्रो को बताया कि Total Safety Culture तीन सपोर्ट सिस्टम पर आधारित है :- Person Support,  Environment,  Behavior  Support । उन्होने छात्रो को सेप्टि मेनेजमेन्ट के बारे मे भी विस्तार से बताया साथ ही साथ 5s का कॉन्सेप्ट भी छात्रो को समझाया। श्री नन्दी जी ने विभिन्न प्रकार के एक्सिडेन्ट व उनसे कैसे बचा जा सकता है के बारे मे बताया। अंत मे छात्रो को सेप्टि विषय पर लघु फिल्म दिखाई गई। श्री सुनिल शर्मा द्वारा वोट ऑफ थैक्स दिया गया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.