सरकार पत्रकारों के हितों का संरक्षण करेगी-खान मंत्री

( 10706 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 19 05:01

सरकार पत्रकारों के हितों का संरक्षण करेगी-खान  मंत्री
  खान एवं गौपालन विभाग मंत्री श्री प्रमोद भाया ने कहा कि प्रदेष सरकार सभी वर्गों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार पत्रकारों के हितों का संरक्षण करेगी और पत्रकारों को भूखण्ड आवंटन, पत्रकार कल्याण कोष से सहायता आदि के संबंध में कार्य किया जाएगा। इस मौके पर उन्होेंने जिला प्रेस क्लब बारां के भवन हेतु भूखण्ड आवंटन हरसंभव सहायता की बात कही। वे आज बारां में धर्मादा संस्था धर्मशाला में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित संभागीय पत्रकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों को सम्मानित भी किया।
          उन्होंने कहा  गौवंष के संरक्षण के क्षेत्र मे कार्य किया जाएगा जिससे आमजन को आवारा पशुओं की समस्या से निज़ात मिल सके । बारां में गौवंष के संरक्षण हेतु गौ-अभ्यारण्य बनाया जाएगा और इसके लिए शीघ्र ही भूमि का चयन भी किया जाएगा जिससे सड़कों पर आवारा पशु नही रहेंगे और आमजन को राहत मिलेगी। साथ ही 
            खान व गौपालन विभाग मंत्री श्री भाया ने इस मौके पर कहा कि बारां जिले मंे कई लोग स्मेक व जुए की लत के षिकार है जिससे कई परिवार तबाह हो रहे हैं उन्होंने समारोह में उपस्थित पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह को स्मेक व जुए के धन्धे में शामिल लोगों पर माकूल कार्यवाही करने की बात कही जिससे ऐसी बुराईयों को जड़ से समाप्त किया जा सके।
         समारोह को विधायक पानाचन्द मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र को चौथा स्तम्भ है और सरकार व प्रषासन के लिए पथ प्रदर्षक है उनके सर्वांगीण कल्याण हेतु कार्य किया जाएगा। जिला कलक्टर इन्द्रसिंह राव ने कहा कि पत्रकार समाज व जन-जन की भावना को दर्पण है वे लोकतंत्र में अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए जनमत का निर्माण करते है जिससे लोकतंत्र सषक्त होता है। 
         समारोह को नगर परिषद सभापति कमल राठौर, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष दिलीप शाह, प्रेस क्लब कोटा के अध्यक्ष गजेन्द्र व्यास, वरिष्ठ पत्रकार मदन मदिर आदि ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व अतिथियों का पगड़ी, शॉल, श्रीफल व माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह, एएसपी विजय स्वर्णकार, संभाग के विभिन्न जिलों से आये पत्रकार, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे। 

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.