सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कपासन में किये विकास कार्यों के उद्घाटन

( 11534 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 19 04:01

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कपासन में किये विकास कार्यों के उद्घाटन

चित्तौडगढ,   प्रदेश के सहकारिता एवं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को कपासन उपखण्ड में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन किए।

 सहाकारिता मंत्री श्री आंजना ने विकास कॉऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड कपासन के नव निर्मित सुपर मोर्केट भवन का विधिवत मोलीबन्धन खोलकर एवं अनावरण पट्टिका अनावरण कर लोकापर्ण किया। उन्होंने चित्तौडगढ सहकारी भूमि विकास बैंक की शाखा कपासन के नव निर्मित भवन का अनावरण पट्टिका का अनावरण कर लोकापर्ण किया। इसके पश्चात् सहाकारिता मंत्री ने कपासन पंचायत समिति के मुंगाणा ग्राम पंचायत में नव निर्मित खाद्यान्न भण्डार एवं सार्वजनिक उद्यान का लोकापर्ण भी किया। लोकापर्ण के दौरान कपासन पंचायत समिति के प्रधान भैरुलाल चौधरी एवं उप प्रधान दुर्गा शंकर, सी.के.एस.बी. के प्रबंधक आलोक चौधरी, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सुनील जागेटिया सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.