भारत में पहली बार ‘रोडिओ’ नामक यह रोबोट संभालेगा ट्रैफिक

( 7187 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 19 04:01

भारत में पहली बार ‘रोडिओ’ नामक यह रोबोट संभालेगा ट्रैफिक

नई दिल्ली । भारत में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब ट्रैफिक की कमान पुलिस नहीं रोबोट संभालेगा। भारत में इसकी शुरूआत महाराष्ट्र के पुणे शहर से होगी जहां ‘रोडिओ’ नामक यह रोबोट पूरे ट्रैफिक को नियंत्रित करता हुआ नजर आएगा। यह रोबोट यातायात पुलिसकर्मी के रूप में कार्य करेगा और यात्रियों को यातायात नियमों और अपराधों के बारे में चेतावनी देगा। अगर यह पायलट परियोजना सफल हो जाती है तो यातायात पुलिस का बोझ कम करने को इसे धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा।

ऐसे करेगा काम
रोबोट में 16-इंच का एलईडी डिस्प्ले लगा हुआ है, जो ट्रैफिक नियमों और अन्य महत्वपूर्ण संदेशों का एक टिकर दिखाएगा। जैसे कि हेलमेट पहनें, सिग्नल को क्रॉस न करने और अन्य नियम। रोडिओ के हाथों को वाहनों को जाने और रोकने के संकेत दिखाने के लिए बनाया गया है। इसके अलावा, रोबोट एक सीटी, स्किड-स्टीरिंग पहियों और बाधा पता लगाने वाले सेंसर से लैस है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.