व्हाइट हाउस ने सेना से ईरान के खिलाफ मसौदा योजना बनाने की मांग की

( 4900 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 19 04:01

व्हाइट हाउस ने सेना से ईरान के खिलाफ मसौदा योजना बनाने की मांग की

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने पिछले साल इराक में अमेरिकी राजनयिक क्वार्टर के पास हुए हमले के बाद सेना से ईरान पर हमले के लिए मसौदा योजना तैयार करने की मांग की है, जो कि पेंटागन और विदेश मंत्रालय के लिए एक चिंता का विषय है।द वॉल स्ट्रीट जनरल’ की एक खबर के अनुसार ईरान से जुड़े एक समूह द्वारा सितम्बर, 2018 में बगदाद में अमेरिकी दूतावास के राजनयिक क्वार्टर पर किए मोर्टार हमले के बाद यह कदम उठाया गया है। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था।

खबर के अनुसार व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) ने इस छोटे स्तर के हमले पर कड़ी प्रतिकिया देने की मांग की है, जिसमें इस्लामिक रिपब्लिक के खिलाफ हमला भी शामिल है। उसने कहा कि एनएससी ने इराक और सीरिया में हमलों का जवाब देने के लिए विकल्पों की मांग भी की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.