हृदयाघात के उपरान्त लेफ्ट वेन्ट्रल एन्यूरिज्म सर्जरी

( 9732 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 19 14:01

 मोत के मुह से भार निकाला डॉक्टरो कोटा जनवरी।कोटा हार्ट अस्पताल में भर्ती 

हृदयाघात के उपरान्त लेफ्ट वेन्ट्रल एन्यूरिज्म सर्जरी

 

58 वर्षीय बिरधीलाल ने अंततरू मृत्यु से जंग जीत ली। दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में बिरधीलाल कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट के इमर्जेन्सी में लगभग मृत अवस्था में पहुँचे। सी पी आर  द्वारा मरीज को उस अवस्था से निकाला गया और सघन चिकित्सा ईकाई में भर्ती  किया गया। जाँचों में पता चला कि बिरधीलाल को मेजर हार्ट अटैक आया है और उसके हृदय के चारों तरफ खून एकत्रित हो गया है। वरिष्ठ कार्ड़ियोलोजिस्ट डाॅ राकेश  जिन्दल की देखरेख में ईलाज हुआ। कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्डियक सर्जन डाॅ प्रमोद नागर ने छाती मे नली डाल कर हृदय के आस-पास एकत्रित खून को निकाला तत्पष्चात् गहन चिकित्सा ईकाई में धीरे-धीरे मरीज की हालत मे सुधार आने लगा। एन्जियोग्राफी की जाँच मे पता चला कि मरीज की एक नस अचानक शत् प्रतिषत बंद होने पर यह स्थिति उत्पन्न हुई है। मरीज की ई सी एच ओ एवं सी टी स्केन की जाँच द्वारा पता चला की उसके हार्ट का एक हिस्सा कमजोर होकर फटने की स्थिति में है और उसी की वजह से हार्ट के आसपास खून एकत्रित हुआ था। डाॅ राकेश जिन्दल ने बताया कि यह स्थिति हार्ट अटैक के बहुत ही कम मरीजों मे उत्पन्न होती है और ज्यादातर मरीजों को मौके पर ही मृत्यु हो जाती है। मरीज का आॅपरेशन कर उसे इस गंभीर स्थिति से बाहर निकालने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही था। परन्तु इस तरह के आॅपरेशन मे भी अधिकतर मरीजों की मृत्यु हो जाती है। डाॅ प्रमोद नागर ने इस आॅपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। आॅपरेषन में निष्चेतना विभाग के डाॅ ललित गोयलए डाॅ कैलाष मित्तल एवं पफ्र्यूनिस्ट डेनियल शेराॅन का विषेष योगदान रहा। बिरधीलाल अब पूर्णतया स्वस्थ हैं और शीघ्र ही अपनी सामान्य जिन्दगी मे वापस लौट सकेंगे। वर्ष 2018 मे डाॅ प्रमोद नागर इस तरह के दो जटिल आॅपरेषन कर चुके हैं और दोनों ही मरीज प्रहलाद नागर निवासी ढ़ोलन ;छिपाबडौदद्ध व कन्हैया लाल मालवए भट्टीपुरा ;दीगोद अपना साधारण जीवन व्यापन कर रहे है। पहले इस तरह के आॅपरेश सिर्फ महानगरों में ही होते थेए लेकिन अब इस तरह के आॅपरेषन कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट में महानगरों की तर्ज पर हो रहे हैं।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.