सेव ह्यूमैनिटी, लायंस क्लब व श्याम अनमोल परिवार ने लोहड़ी के अवसर पर कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ बाटी खुशियां।

( 7280 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 19 05:01

सेव ह्यूमैनिटी, लायंस क्लब व श्याम अनमोल परिवार ने लोहड़ी के अवसर पर कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ बाटी खुशियां।

लोहड़ी के अवसर पर हरमाड़ा क्षेत्र के निवासी अमित गुप्ता ने अपनी संस्था सेव ह्यूमैनिटी के अंतर्गत कविता कैंसर केयर सेंटर सांगानेर जयपुर में कैंसर पीड़ित 35 बच्चों के साथ अपनी खुशियां बांटी। सेव ह्यूमैनिटी संस्था ने इन सभी बच्चों को नए कपड़े, मिठाइयां, पतंगे व चरखी से लोहड़ी की खुशियां बांटने में सहयोग किया। सेव ह्यूमैनिटी के तत्वाधान में किया गया कार्य में लायंस क्लब जयपुर सेंट्रल स्पाइन के अध्यक्ष बसंत जलेवा उपाध्यक्ष योगिता जलेवा व श्याम अनमोल परिवार से आशीष अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, योगिता जलवा, रीना अग्रवाल, पियूष सिंगल, कमलेश धनधरिया, श्याम सुंदर अग्रवाल, अनिल शर्मा, सुमन शर्मा व शिल्पा अग्रवाल उपस्थित रहे। अमित गुप्ता द्ववारा किया गया कार्य में सेड्यूस चाइल्ड केयर सेंटर के सीनियर सेन्टर मैनेजर डॉ विनीता सिंह, सेन्टर मैनेजर दीपली पंकज व अन्य कार्यरत सदस्यों ने मदद करते हुए अमित गुप्ता को बहुत बधाइयां दी और उनके द्वारा दी गई सभी भेटों को स्वीकार करते हुए उनके कार्य को  सराहा। प्रिंसिपल ने बताया की नए कपड़े मिलने से बच्चों व उनके माता-पिता में बहुत ही आनंदित महसूस किया और उन्हें अमित गुप्ता के द्वारा किए गए कार्य को सराहना करते हुए सभी सदस्यों को लोहड़ी की बधाइयां दी।   अमित गुप्ता और बसंत जलेवा को सहयोग करते हुए पूरे कार्यक्रम में अपना योगदान दिया और संकल्प लिया कि इस तरह के मानवता के लिए आयोजन कर देश हित में ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम करते रहेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.