पक्षी विशेषज्ञ पाठक और अधिकारी ने की पक्षी गणना’

( 8079 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 19 05:01

पक्षी विशेषज्ञ पाठक और अधिकारी ने की पक्षी गणना’

बाँसवाड़ा,  जिले में वन विभाग के तत्वावधान में आयोजित शरद ऋतु में जलीय पक्षीय गणना का कार्य परतापुर क्षेत्र में रविवार को भी किया गया।  
उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने बताया कि पक्षी विशेषज्ञ महेन्द्र पाठक व राजेश अधिकारी ने परतापुर क्षेत्र के तीन तालाबों पर अलग-अलग पक्षियों की गणना की।
आसन तालाब पर पक्षी गणना की गई, जिसमें 300 कॉमन कूट, 10 कॉटन पिग्मी गुज, 30 ग्लॉसी आइबिस, 30 पर्पल स्वैम्पहैन, 60 गैडवाल, 6 व्हाइट थ्रोटेड किंगफिशर 8 बिग कोरमोरेंट, 10 कॉम्ब डक, 10 व्हाईट आईबिस, 20 ब्लैक आईबिस, 4 ग्रे हेरोन भी देखे गए।
इसी प्रकार सरेडी बडी के खजूरिया तालाब पर भी पक्षी गणना की गई। यहां पर 40 कॉम्ब डक, 30 गैडवाल, 2 यूरेशियन विजन, 2 बिग कोरमोरेंट के साथ अन्य पक्षी देखे गए। इसी प्रकार परतापुर के निकट नया गाँव तालाब पर 30 गैडवाल, 6 कॉम्ब डक, दो स्पूनबिल की उपस्थिति दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि यहाँ पर  स्पूनबिल पक्षी को निकटता से देखने का आनंद भी अद्भुत है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.