तेल के दामों में इजाफा, दिल्ली में 70 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचा पेट्रोल

( 3194 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 19 05:01

तेल के दामों में इजाफा, दिल्ली में 70 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचा पेट्रोल
पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर इजाफा हो गया है. पेट्रोल के दाम इस बार दिल्ली में 70 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए हैं. वहीं मुंबई में भी पेट्रोल के दाम बढ़कर 75.77 रुपये प्रति लीटर हैं.
देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम एक झटके में बढ़ गए हैं. पिछले दो महीनों से तेल के दाम कम हो रहे थे. लेकिन नए साल के दूसरे हफ्ते में आते ही तेल के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं. तेल कंपनियों ने दो दिन में लगातार तेल के दाम बढ़ाए. रविवार को पेट्रोल के दाम 49 पैसे बढ़े थे जिसके बाद ये सोमवार को फिर पेट्रोल के दाम बढ़े. सोमवार को पेट्रोल 38 पैसे महंगा हो गया. अब दिल्ली में पेट्रोल 70.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं डीजल के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. डीजल सोमवार को 49 पैसे बढ़कर 64.18 रुपये प्रति लीटर पर बिका.
वहीं देशभर के बाकि महानगरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े. मुंबई की बात करें तो पेट्रोल में 38 पैसे की बढ़त हुई. इसके बाद पेट्रोल की कीमत मुंबई में 75.77रुपये प्रति लीटर हो गई. मुंबई में डीजल की कीमत 52 पैसे बढ़कर 67.18 रुपये प्रति लीटर हो गई. कोलकाता में पेट्रोल 71.24 रुपये प्रति लीटर पर बिका और डीजल दाम में बढ़त के बाद 64.62 रुपये प्रति लीटर पर बिका. चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर 71.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल के दाम बढ़कर 66.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पिछले साल की शुरुआत में भी पेट्रोल के दाम 70 रुपये से कम थे लेकिन तेल के दामों में इजाफा होने के कारण साल के अंत तक पेट्रोल के दाम 80 रुपये प्रति लीटर की कीमत को भी पार कर गए थे. फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम फिर 70 रुपये प्रति लीटर से कम हो गए थे. लेकिन नया साल आते ही फिर पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले साल की तरह बढ़ने शुरु हो गए हैं.

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.