उल्लास 2019 का समापन

( 6300 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 19 04:01

प्रतिभागियों ने लिया स्वच्छ उदयपुर - स्वस्थ्य उदयपुर का संकल्प

उल्लास 2019 का समापन

उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान उदयपुर महिला प्रकोष्ठ एवं जैन इन्टरनेशनल टे्रड ओग्र्रेनाईजेशन जीतो उदयपुर लेडिज विंग की ओर से खेल टूर्नामेंट उल्लास 2019 का समापन 100 फीट रोड स्थित शुभकेसर गार्डन में हुआ। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा विजय लक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि शुक्रवार को उल्लास 2019 में सितोलिया, रस्सा कस्सी, कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई और विभिन्न राउण्ड से गुजरती हुई पूर्ण उल्लास के साथ एक दूसरे को मात देती हुई टीमें क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनपल एवं फाइनल राउण्ड में पहुंची। उसमें सितोलिया टीम में वासुपूज्य टीम प्रथम, कुन्थुनाथ टीम द्वितीय एवं पाश्र्वनाथ टीम तृतीय स्थान पर रही। सान्तवना पुरस्कार महावीर एवं नेमीनाथ टीम को प्रदान किया गया। रस्सा कस्सी में राजमति गु्रप प्रथम, सुन्दरी ग्रुप द्वितीय तथा ब्रह्मी गु्रप तृतीय स्थान पर रही। चुतुर्थ स्थान पद्मावती गु्रप गु्रप एवं पंचम स्थान सुभद्रा टीम ने ने प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता में निलम सांखला, विनिता जैन, प्रिंयका जैन, बीना मेहता, निर्मला लोढा, क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, चतुर्थ, पंचम स्थान पर रही। शतरंज प्रतियोगिता में नीता कोठारी, गरिमा बाबेल, मीना सिंघवी, सरोज आंचलिया, प्रीति मेहता  क्रमश: प्रथम, द्वितीय तृतीय, चतुर्थ, पंचम स्थान पर रही। 40 वर्ष की उपर महिलाओं की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में द्रोपति गु्रप प्रथम व सीता ग्रुप द्वितीय रहा। जीतो लेडिज विंग अध्यक्ष मधु मेहता ने बताया कि सितोलिया एवं रस्सा कस्सी खेल में महिलाओं से नई स्पूर्ति एवं उर्जो करने एवं अपने परम्परागत खेलों को जीवंत रखने के उद्देश्य के उल्लास 2019 के अन्र्तगत कैरम, शतरंज, सितोलिया, रस्सा कस्सी खेल में 20-20 टीमों के 350 प्रतिभागी तथा कैरम में 100 एवं शतरंज में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सोनल सिंघवी ने बताया कि इस अवसर पर प्रतिभागियों ने स्वच्छ उदयपुर स्वस्थ्य उदयपुर का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि समाजसेवी किरणमल सावनसुखा थे वही अध्यक्षता भारतीय जैन संगटना के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने की। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुशीला नागौरी, सुशीला सावनसुखा, शांतिलाल मेहता उदयपुर जीतो चेप्टर के अध्यक्ष थे। मंगलाचरण आशा कोठारी एवं ग्रुप ने किया । संचालन अमिता डांगी ने किया। धन्यवाद मधु मेहता ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजिका मंजू फत्तावत, रितु मारू, ज्योत्सना जैन, अंकिता भाणावत, मुक्ता जैन, आशा कोठारी, नलिना लोढा, आशा मेहता  सहित कई महिला सदस्य मौजूद रही। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.