खिताब की रक्षा करने उतरेंगे रोजर फेडरर

( 6435 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 19 03:01

खिताब की रक्षा करने उतरेंगे रोजर फेडरर

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया ओपन में लगातार तीसरे खिताब की उम्मीद के साथ उतर रहे महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा कि वह अच्छी लय में हैं और अपने प्रतिद्वंद्वियों को चेताया कि वह अच्छा टेनिस खेल रहे हैं। स्विट्जरलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने पर्थ में होपमैन कप में खिताब के साथ आस्ट्रेलिया ओपन के लिए अच्छा अभ्यास किया और उन्हें पता है कि 37 बरस की उम्र में भी उनके पास मेलबर्न में रिकार्ड सातवां और करियर का 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का अच्छा मौका है। यह तीसरा वरीय खिलाड़ी आस्ट्रेलिया ओपन में अपने अभियान की शुरुआत सोमवार रात रोड लेवर एरेना में उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन के खिलाफ करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छा टेनिस खेल रहा हूं। मुझे भरोसा है कि मुझे हराने के लिए मेरे प्रतिद्वंद्वी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’ फेडरर ने खुलासा किया कि 2019 सत्र से पहले लिए ब्रेक का उन्होंने पूरा लुत्फ उठाया। दुनिया के इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने मेलबर्न पार्क में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपने पूरे करियर के दौरान मैं काफी भाग्यशाली रहा कि आफ सत्र के दौरान मुझे किसी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि ब्रेक मेरे लिए काफी अच्छा रहा। मुझे लगता है कि मैं पहले ही होपमैन कप में दिखा चुका हूं। मैं कल फिर खेलने उतरूंगा। देखते हैं मेलबर्न में कैसा प्रदर्शन रहता है।’’

रोजर फेडरर ने रविवार को कहा कि वह स्तब्ध थे कि टेनिस इस साल ‘दिग्गज’ एंडी मरे को खोने वाला है और स्काटलैंड के इस खिलाड़ी को अपनी उपलब्धियों पर बेहद गर्व होना चाहिए।मरे ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि एक साल पहले सर्जरी के बावजूद उनके कूल्हे की चोट में आराम नहीं आया है। मरे ने खुलासा किया कि उन्हें उम्मीद थी कि वह विंबलडन के साथ अपने करियर का अंत करेंगे लेकिन लगातार दर्द के कारण आस्ट्रेलिया ओपन उनका अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.