त्रैमासिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान ,सेवानिवृततो का सम्मान

( 15235 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 19 14:01

त्रैमासिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान ,सेवानिवृततो का सम्मान

श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज वागड़ चोखला का त्रैमासिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान ,सेवानिवृततो का सम्मान एवं नवनियुक्त का सम्मान समारोह आज दिनांक 13 जनवरी को गढ़ी त्रिमेस भवन  में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वागड़ चोखला अध्यक्ष भूपेंद्र पंड्या ने की, मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण पंड्या पूर्व जिला उप प्रमुख जिला परिषद उदयपुर एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तुलसीराम जोशी, एवं सनराइज हॉस्पिटल उदयपुर के निदेशक विनोद पांडे एवं मोहनलाल पुरोहित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में महामंत्री द्वारका प्रसाद जोशी ने समस्त आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया ।विशिष्ट अतिथि विनोद पांडे ने चिकित्सा क्षेत्र में अवसरों को बताते हुए सनराइज हॉस्पिटल उदयपुर की सेवाओं एवं मानवीय मूल्यों को बताया ।
मुख्य अतिथि पद से लक्ष्मी नारायण जी पंड्या पूर्व जिला प्रमुख उदयपुर सामाजिक समरसता एवं मानवीय मूल्यों से ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य निष्ठ होकर समाज में सेवा करने से उसके अच्छे परिणाम आते हैं। टीएसपी क्षेत्र में लाभ दिलवाने में योगदान को बताया गया ।समाज की 51 प्रतिभाओं एवं इस साल  सेवानिवृत्त बुजुर्गों का साथ में करीब 150 नवनियुक्त राजकीय सेवाओं में सभी का सम्मान किया गया कार्यक्रम को लोकेश उपाध्याय मोटी बस्सी, नीरज उपाध्याय आंजना, कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी, विनीत भट्ट ,अनिल भट्ट,,दीनबंदु भट्टजी, ने संबोधित किया इस अवसर पर महेश भट्ट जी ,रविंद्र उपाध्याय, सुशील जोशी, तेज शंकर जोशी ,भोगी लाल जोशी ,अशोक जोशी, वासुदेव जोशी, विनोद पंड्या, भीलुडा, हिमांशु शर्मा भीलुडा, नीरज भट्ट, भीलुडा,हरशेष जोशी पांचवड़ा,अशोक जोशी,रूपशंकर उपाध्याय,गणेशलाल उपाध्याय उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश जोशी ने किया ,आभार चोखला महामंत्री अनिल पंड्या ने व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.