आयकर एवं सीए टीम पे अपने-अपने मैच जीते

( 7012 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 19 14:01

उदयपुर। उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन एवं उदयपुर आईसीएआई ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे सद्भावना क्रिकेट सीरीज के दूसरे दिन आज आयकर विभाग एवं सीए टीमें विजयी रही।

उदयपुर टेक्स बार एसोसिएषन के अध्यक्ष निर्मल सिंघवी ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने १६७ रन की पीछा करते हुए उदयपुर टेक्स बार की टीम को ६ विकिट से हराया।

आयकर विभाग टीम के कप्तान एम. रघुवीर ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। १६७ रन का पीछा करने उतरी आयकर विभाग की टीम की ओर से राहुल गुप्ता एवं हेमपाल चौधरी ने क्रमषः ६९ एवं ५० रन बनायें जो अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण रहे।

उदयपुर टेक्स बार टीम के अक्षय जैन द्वारा अविजित सर्वाधिक ८७ रन एवं ध्रुव षाह द्वारा बनाये गये ४२ रन भी अपनी टीम को हार से नहीं बचा पायें।

आज के दूसरे मैच में सीए टीम ने पहले खेलते हुए जीएसटी विभाग की टीम के सामनें १४६ रन का लक्ष्य रखा जिसे पानें में जीएसटी की टीम असफल रही और ८५ रन पर ही आउट हो गयी। सीए टीम के कप्तान सीए फज जैन ने ५९ रनों की लम्बी पारी खेल कर अपनी टीम की जीत म अहम योगदान दिया। जीएसटी टीम के कप्तान अनिल षर्मा ने चार विकिट लिये।

प्रारम्भ में सचिव किषोर पाहुजा एवं स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमेन प्रफुल्ल ओर्डिया ने सभी का स्वागत किया। ब्रान्च सचिव विषाल मेनारिया एवं सीए योगेष पोखरन ने बताया कि सीरीज के दूसरे मैच १९ व २० जनवरी को हांगे।

 

आयकर एवं सीए टीम पे अपने-अपने मैच जीते

उदयपुर। उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन एवं उदयपुर आईसीएआई ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे सद्भावना क्रिकेट सीरीज के दूसरे दिन आज आयकर विभाग एवं सीए टीमें विजयी रही।

उदयपुर टेक्स बार एसोसिएषन के अध्यक्ष निर्मल सिंघवी ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने १६७ रन की पीछा करते हुए उदयपुर टेक्स बार की टीम को ६ विकिट से हराया।

आयकर विभाग टीम के कप्तान एम. रघुवीर ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। १६७ रन का पीछा करने उतरी आयकर विभाग की टीम की ओर से राहुल गुप्ता एवं हेमपाल चौधरी ने क्रमषः ६९ एवं ५० रन बनायें जो अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण रहे।

उदयपुर टेक्स बार टीम के अक्षय जैन द्वारा अविजित सर्वाधिक ८७ रन एवं ध्रुव षाह द्वारा बनाये गये ४२ रन भी अपनी टीम को हार से नहीं बचा पायें।

आज के दूसरे मैच में सीए टीम ने पहले खेलते हुए जीएसटी विभाग की टीम के सामनें १४६ रन का लक्ष्य रखा जिसे पानें में जीएसटी की टीम असफल रही और ८५ रन पर ही आउट हो गयी। सीए टीम के कप्तान सीए फज जैन ने ५९ रनों की लम्बी पारी खेल कर अपनी टीम की जीत म अहम योगदान दिया। जीएसटी टीम के कप्तान अनिल षर्मा ने चार विकिट लिये।

प्रारम्भ में सचिव किषोर पाहुजा एवं स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमेन प्रफुल्ल ओर्डिया ने सभी का स्वागत किया। ब्रान्च सचिव विषाल मेनारिया एवं सीए योगेष पोखरना ने बताया कि सीरीज के दूसरे मैच १९ व २० जनवरी को हांगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.