यूथ मूवमेंट सामाजिक कार्य करने में अव्वल- सांसद सी.पी.जोशी

( 3035 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 19 11:01

सांसद जोशी ने यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना से की मंत्रणा

यूथ मूवमेंट सामाजिक कार्य करने में अव्वल- सांसद सी.पी.जोशी
चित्तौड़गढ़ सामाजिक सरोकार के लिए संकल्पित यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी से रविवार को सुबह संासद कार्यालय में मुलाकात की ।
यूथ मूवमेंट की संयोजक आशी शर्मा ने बताया कि इस मौके पर सांसद जोशी और यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष के बीच कई मुददो पर मंत्रणा हुई। सांसद जोशी ने कहा कि यूथ मूवमेंट के द्वारा जिले में सामाजिक सरोकार के कार्यो को बेहतरीन ढंग से कर समाज के प्रति अपना दायित्व निभाया जा रहा है।
सांसद जोशी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में चलाया गया अभियान ‘एक कदम वार्ड की ओर ‘से वार्डो की समस्याओं को हल करवाने का प्रयास करना और जिले में चलाए गए मतदाता जागरूक अभियान , ग्राम संपर्क अभियान, युवतियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण अभियान, ऐतिहासिक धरोहर में स्वच्छता अभियान जैसी मुहिम को चलाकर और सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुचाने जैसे कार्य कर यूथ मूवमेंट जिले में सामाजिक सरोकार के कार्यो में सबसे आगे दिखाई दे रहा है।
यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने लोकसभा क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ विकास के कार्य करने के लिए सांसद जोशी का आभार जताया और कहा कि क्षेत्र में नई ट्रेनों को चलाने, दूर्ग के विकास से लेकर अफीम काश्तकारों के लिए जो ऐतिहासिक कार्य सांसद जोशी ने किये है, वे सराहनीय है । सक्सेना ने कहा कि लोकसभा में सांसद ने क्षैत्रीय समस्याओं को दूर करने के लिए आवाज उठाई और चित्तौड़गढ़ के विकास के लिए बहुत कार्य किये । उन्होने कहा कि सांसद जोशी की कार्यशैली से युवाओं मंे एक क्रेज बना हुआ है और युवा उन जैसा ही बनना चाहतें है।
 
सांसद जोशी चित्तौड़ विधानसभा के 50 वार्ड और ग्रामीण अध्यक्षों की लेगें बैठक
शाश्वत सक्सेना ने बताया कि आगामी दिनों में यूथ मूवमेंट चित्तौड़गढ़ विधानसभा के 50 वार्ड और ग्रामीण अध्यक्षों की बैठक सांसद कार्यालय में आहूत की जाएगी । इस बैठक को सांसद सी.पी.जोशी संबोधित करेगें। इस बैठक के लिए सांसद जोशी ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.