उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ

( 4853 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 19 03:01

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया  मतदाता फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ

चित्तौडगढ, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को यहां महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेमीनार हॉल में दो दिवसीय ’’मतदाता फोटो प्रदर्षनी‘‘ का उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) दीपेन्द्र सिंह राठौर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने मां सरस्वती की छवि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।

उन्होंने मतदाता फोटो प्रदर्षनी में लगाये गये विभिन्न पेनलों का अवलोकन करते हुए इसे आम जन को मतदान के लिए जागरूक करने की दिषा में सराहनीय बताया।

फोटो प्रदर्षनी में मतदाता सूचियों में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए योग्यताएं और अयोग्यताएं, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता सूची में अपने नाम की जानकारी कसे प्राप्त करें, अपना नया एवं त्रुटि रहित मतदाता फोटो पहचान पत्र कैसे बनवाएं, राजस्थान में चुनावी महोत्सव के रंग, बूथ लेवल अधिकारी के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन मषीनरी, मतगणना प्रक्रिया, चुनाव परिणाम प्रदर्षन मतदान-दिवस के विभिन्न रंग, महिलाओं की सहभागिता, महिला मतदाता अपने मतदान का प्रमाण प्रदर्षन करते हुए इत्यादि जानकारी को निर्वाचन विभाग द्वारा लगभग ३४ पेनल्स के माध्यम से श्याम श्वेत एवं रंगीन फोटो प्रदर्षित किये गये है।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी चित्तौडगढ सुरेश कुमार खटीक, चित्तौडगढ तहसीलदार मोहन सिंह राजावत सहित छात्रा-छात्राएं एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.