’गीतांजली फाउंडेषन क्रिकेट कप का आगाज

( 5321 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 19 05:01

’गीतांजली फाउंडेषन क्रिकेट कप का आगाज

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के मानव संसाधन द्वारा कर्मचारियों के भागीदारी हेतु ४ दिवसीय गीतांजली फाउंडेषन क्रिकेट कप का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का षुभारंभ गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सीईओ प्रतीम तम्बोली ने मैच की प्रथम गेंद खेल कर किया। इसमें कुल १७ टीमों ने भाग लिया है जिसमें पुरुश एवं महिलाओं की अलग-अलग टीमें खेल रही है। 

षुभारंभ के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतीम तम्बोली ने कहा कि इस क्रिकेट कप का उद्देष्य ’प्ले फॉर फिटनेस‘ है। कर्मचारियों के भागीदारी हेतु इस तरह की गतिविधियां आवष्यक है जिससे कर्मचारी प्रेरित रहता है और एक टीम की तरह काम कर नए कल का निर्माण करता है। 

इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन चार मैच हुए जिसमें पहला मैच डेंटल ११ और नर्सिंग ११ टीमों के बीच हुआ जिसमें डेंटल ११ ने ९ विकेट से जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच कुलदीप रहे। दूसरा मैच स्टोर ११ और अकाउंट्स ११ टीमों के मध्य हुआ जिसमें ४४ रनों से स्टोर ने मैच जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नरेंद्र तंवर को दिया गया। तीसरा मैच डॉक्टर्स ११ और यूनिवर्सिटी ११ टीमों के बीच हुआ जिसमें ९ विकेट से यूनिवर्सिटी ने जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ मैच आलोक तिवारी रहें और चौथा मैच सिविल ११ और एचआर एंथ्रोपोइड के बीच हुआ जिसमें ७ विकेट से सिविल ११ ने मैच जीत लिया। इसमें भेरुजी को मैन ऑफ द मैच मिला।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.