उल्लास 2019 खेल टूर्नामेन्ट का आगाज

( 9198 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 19 05:01

केरम एवं शतरंज में अपनी सुझबुझ का परिचय दिया

उल्लास 2019 खेल टूर्नामेन्ट का आगाज

उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान उदयपुर महिला प्रकोष्ठ एवं जैन इन्टरनेशनल टे्रड ओग्र्रेनाईजेशन जीतो उदयपुर लेडिज विंग की ओर से खेल टूर्नामेंट उल्लास 2019 का आगाज शुक्रवार को 100 फीट रोड स्थित शुभकेसर गार्डन में हुआ। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा विजय लक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि महिलाओं से नई स्पूर्ति एवं उर्जो करने एवं अपने परम्परागत खेलों को जीवंत रखने के उद्देश्य के उल्लास 2019 के अन्र्तगत कैरम, शतरंज, सितोलिया, रस्सा कस्सी खेल में 20-20 टीमों के 250 प्रतिभागी तथा कैरम में 100 एवं शतरंज में 40 प्रतिभागी भाग ले रहे है। टूर्नामेंट का आगाज जैन महिला प्रतिभागियों ने हाथ में जैन एवं राष्ट्रध्वज लिए तथा 24 तीर्थंकर एवं 16 सतियों की तख्तियां पकडे महिला सशक्तिकरण रैली में कोमल है कमजोर नहीं के उद्दघोष के साथ किया। रैली को मुख्य अतिथि चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघव एवं श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉन्फे्रंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने सम्बोधित किया। रैली के सम्बोधन के पश्चात कोई कमजोनर नहीं है तुम तुम हो हम हम है  और हम किसी से कम नहीं है यही दर्शाते हुए जोश और जज्बे के साथ सितोलिया एवं रस्सा कस्सी में भाग लिया तथा केरम एवं शतरंज में अपनी सुझबुझ का परिचय दिया। महिला महावीर स्वामी के उद्घोष करती हुई एक दूसरे से आगे निकलती नजर आई। दो दिवसीय खेल टूर्नामेंट में शनिवार को क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनपल एवं फाइनल मेच होंगे। कार्यक्रम में मंगलाचरण रितु मारू ने किया। धन्यवाद सोनल सिंघवी ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर सुनील मारू, मधु मेहता, मंजू फत्तावत, मुक्ता जैन, आशा मेहता, आशा कोठारी, नलिना लोढा, ज्योत्सना जैन, अनिता भाणावत सहित कई महिला सदस्य मौजूद रही। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.