उद्योग व शिल्प मेला शुरू

( 22156 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 19 04:01

उद्योग व शिल्प मेला शुरू

उदयपुर,  जिला उद्योग केन्द्र एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान उदयपुर के माध्यम से सबसिटी सेन्टर रेती स्टेण्ड उदयपुर के ग्रामीण हाट में दस्तकारी इकाइयों व उद्यमियों का 7 दिवसीय उद्योग व शिल्प मेला शुक्रवार को प्रारंभ हुआ। मेला प्रभारी मंजू माली ने बताया कि मेले में मांगरोल हैण्डलूम तथा केथून की जग प्रसिद्ध कोटा डोरिया की साडियां आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

मेले में राजस्थान हैण्डलूम के उत्पाद भी बिक्री के लिए आये है जिन पर 25 से 30ः तक छूट ग्राहकों को मिलेगी। इसके अलावा हर्बल उत्पाद, जूते चप्पल, जालौर की सूत से बनी फाईन दरियां, सलवार सूट, लकडी के खिलौने, बेडशीट आदि मेले में बिक्री के लिए उपलब्ध है। शादियों का आगामी सीजन को देखते हुए आमजन को खरीददारी का उत्तम अवसर है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.