युवा शक्ति के प्रतीक स्वामी विवेकानन्द जी की 156 वीं जयंति पब्लिक लाईब्रेरी मे हुआ – युवा सम्मेलन

( 11486 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jan, 19 11:01

युवा शक्ति के प्रतीक स्वामी विवेकानन्द जी की 156 वीं जयंति पब्लिक लाईब्रेरी मे हुआ – युवा सम्मेलन

राजकीय पण्डित दीन दयाल उपाध्याय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय कोटा मे युवा शक्ति के प्रतीक स्वामी विवेकानन्द जी की 156 वीं जयंति को युवा दिवस के रुप मे मनाने के लिये युवाओं मे “केरियर एडवासमेंट एवं पर्सनेलिटी डवलपमेंट” थीम पर “ युवा सम्मेलन”  आयोजित किया जिसमे बतौर मुख्य वक्ता इण्डीयन इंस्टीट्युट ऑफ लर्निग मेनेजमेंट मे वित्त विभाग के प्रोफेसर डा. कर्नल संजय भाटीया तथा विधि विभाग की एसोशियेट प्रोफेसर डा. अनिता गंगराडे ने शिरकत की । गोरतलब है कि प्रोफेसर संजय भाटीया आई.आई.एम .खोजी कोट से एम.बी.ए. तथा मेकेनीकल इंजीनीयरिंग मे एम. टेक हें । कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय अतिथीयों द्वारा मां शारदे एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया वही मुख्य ग्रंथालयी द्वारा आगंतुक युवाओं को तिलक रोली के साथ स्वागत अभिनदन किया । इस अवसर पर “ स्वामी विवेकानद एवं युवा” विषय पर विशेष सत्र में कोटा शहर की समाज सेविका एवं शिक्षाविद सीमा घोष तथा “ युवा एवं सम –सामयिक सुचनायें ” विषय पर कमल सिंह चोहान कार्यकारी आधिकारी रेजो मिक्स कोटा  ने व्याख्यान दिया ।

            उदघाटन सत्र मे डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष राजकीय पण्डित दीन दयाल उपाध्याय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय कोटा ने कहा कि -  स्वामी जी कहते है कि – “ हे युवाओं ! तुम उस सर्व शक्तिमान की संताने हो। तुम उस अनंत दिव्य की चिनगारीयां हो । इस अध्यात्मिक परिचय के साथ युवाओं का जीवन लक्ष्य स्पष्ट करते हुये कहते है कि – “ ईच सॉल इज पोटेंशियली डीवाईन एण्ड दी गोल इज टु मेनीफेस्ट दिस डीवाईनीटी” अर्थात हर आत्मा मूल रुप से देवस्वरुप है और लक्ष्य इस दिव्यता को जगाना है ।

            कार्यक्रम के मुख्य अतिथी एवं वक्ता कर्नल संजय भाटिया ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि – “ अपने आप को विकसित करें एवं अपने राष्ट्र के विकास मे योगदान दें”  । इस अवसर पर डा. अजय कुलकर्णी ई.एन.टी स्पेशलिस्ट , डा. प्रितिमा व्यास पुस्तकालयध्यक्ष , डा. बे.एल. मेहरा शिक्षाविद , विकास दीक्षित  कार्यक्रम अधिकारी समसा, डा. प्रभात सिंघल से.नि. संयुक्त निदेशक , निशा गुप्ता ने भी अपने विचार रखें ।

          कमल सिंह चोहान कार्यकारी आधिकारी एवं वैभव शर्मा एक्जीक्युटीव रेजो –मेक्स ने संबोधित करते हुये प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे मे जानकारी साझा की और उन सभी पहलुओं के बारे मे बताया कि जिससे छात्र सम-सामयिक गतिविधियों से अप-टू-डेट रह सके । युथ रीडर फोरम  के प्रेसीडेंट नीरज यादव ने आइ.ए.एस . की तैयारीयों के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजिका शशि जैन ने शोध कार्य मे पुस्तकालय के महत्त्व पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम का संचालन के.बी. दीक्षित ने किया ।           


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.