अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र निर्माण समिति के प्रतिनिधि मण्डल उदयपुर में

( 10856 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jan, 19 06:01

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र निर्माण समिति के प्रतिनिधि मण्डल उदयपुर में

आगामी लोकसभा चुनावों हेतु कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में समिति मुद्दे एवं प्राथमिकताओं को जोड़ने हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र निर्माण समिति के प्रतिनिधि मण्डल कल दिनांक 11 जनवरी 2019 को मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी - अतिथि सभागार में उदयपुर सम्भाग की स्वयं सेवी संस्थाओं, सेवानिर्वत प्रशासनिक अधिकारियों, वरिष्ठजनों एवं सामाजिक प्रतिनिधी मण्डल के साथ विचार कर उदयपुर सम्भाग से क्या मुद्दे घोषण पत्र में सम्मिलित होने चाहिए पर चर्चा करेंगे।इस अवसर पर कांग्रेस वर्किग कमेटी नई दिल्ली के सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीण ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधी मण्डल में कल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ एवं पूर्व सचिव श्री के.राजू, बिन्दू कृष्णा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रिसर्च एवं पॉलिसी सेल से मनीषा शास्त्री एवं राष्ट्रीय समन्वयक रिर्सच सेल अमोल देशमुख सम्मिलित होंगे।

रघुवीर मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में जनजाति एवं स्थानीय मुद्दो को प्राथमिकता से जुड़वाने हेतु 11 जनवरी प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक मन्थन चलेगा।

 

एक दिवसीय कन्सलटेशन में मुख्य रूप से 5 विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा सुझाव दिए जाएगें जिनमें स्वास्थ्य, पोषण, खाद्य सुरक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग की समस्याओं एवं मुद्दो पर चर्चा होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.