रैली फॉर विन्स का लेकसिटी में भव्य स्वागत, स्वच्छता जागरूकता का संदेश लेकर जयपुर तक जायेगी रैली

( 11027 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jan, 19 05:01

रैली फॉर विन्स का लेकसिटी में भव्य स्वागत, स्वच्छता जागरूकता का संदेश लेकर जयपुर तक जायेगी रैली

उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३०५४ द्वारा गुजरात एवं राजस्थान में पूरे डिस्ट्रिक्ट में स्वछता जागरूकता को लेकर रोटरी अन्तर्राश्ट्रीय द्वारा संचालित रैली फॉर विन्स प्रोजेक्ट को प्रत्येक राजकीय स्कूल मे पंहुचाने के उद्देष्य से ५  जनवरी से गुजरात के माण्डवी षहर से ११ कारों में ३८ सदस्यों के साथ रवाना हुई कार रैली आज षाम उदयपुर पहुंची, जहां रोटरी बजाज भवन में रैली का भव्य स्वागत किया गया। रैली का नेतृत्व रोटरी प्रान्तपाल सेवानिवृत्त कैप्टन नीरज सोगानी कर रहे है।

डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर निगम चौधरी ने बताया कि कार रैली माण्डवी से रवाना हो कर भुज,अंजार,कलोल,गांधीधाम, अहमदाबाद,मेहसाना,पाटन, डिषा, पालनपुर,डिषा,आबूरोड होती हुई आज षाम उदयपुर पंहुची। रोटरी बजाज भवन में कार रैली के सभी ३८ सदस्यों का षहर के सभी ९ रोटरी क्लबों रोटरी क्लब उदयपुर, क्लब एलीट,रोटरी क्लब रॉयल, रोटरी क्लब मींरा, रोटरी क्लब वसुधा, रोटरी क्लब उदय, रोटरी क्लब हेरिटेज, रोटरी क्लब मेवाड, रोटरी क्लब पन्ना एवं इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से भव्य स्वागत किया गया। 

रैली के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर मनु पालीवाल ने बताया कि टीम वर्क के दम पर सोषल मीडिया के साथ समाज व देषभर में रोटरी की बेहतर ईमेज बनी है। अब तक बीच मार्ग में आये सभी राजकीय विद्यालयों के करीब ५००० बच्चों को टॉयलेट व वॉष स्टेषन का उद्घाटन कर बच्चों को स्वच्छता का संदेष दिया। सभी बच्चों को रैली की ओर से स्वेटर एवं स्कूल बैग प्रदान किये ८००० बच्चों को इस प्रोजेक्ट की जानकारी देने का लक्ष्य रखा गया है।  

रैली की स्थानीय कोर्डिनेटर मधु सरीन ने बताया कि रैली १० जनवरी को प्रातः कार रैली चित्तौड के लिये रवाना होगी। आज षाम रोटरी बजाज भवन में आयोजित समारोह में कहा कि समाज को जागरूक करने के लिये रैली बेहतर माध्यम है। इस अवसर पर उदयपुर के सभी ९ रोटरी क्लबों द्वारा विन्स पर किये गये कार्यो का पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेषन दिया गया। 

रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत ने बताया कि रैली १२ जनवरी को जयपुर में जाकर पूर्ण होगी। रैली बीच मार्ग में ७५ रोटरी क्लबों एवं ८००० से अधिक बच्चों को स्वच्छता की प्रेरणा देगी। समारोह को मुकेष जनवा, प्रो. महीप भटनागर सहित अनेक वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।  कार्यक्रम का संचालन वीना सनाढ्य ने किया।

सहायक प्रांतपाल गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि ९ जनवरी को काफिला कैलाशपुरी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जायेगा, जहंा पर बच्चों को रोटरी अन्तर्राश्ट्रीय के विन्स प्रोजेक्ट  के तहत स्वच्छता को लेकर हाथ धोने एवं टॅायलेट की सफाई रखनें संबंधी जानकारी देगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा षूज एवं स्वेटर दिये जायेंगे।

श्रद्धा गट्टानी ने बताया कि ९ जनवरी की शाम को उनके सम्मान में रोटरी बजाज भवन में संस्कर्तिक कार्यकम आयोजित किया जायेगा।

आषीश चोर्डिया ने बताया कि १० जनवरी को प्रातः काफिले को लवकुष इण्डोर स्टेडियम से ११ कारों का काफिला व केप्टन (सेवानिवृत्त) नीरज सोगानी व बिन्दु सोगानी के साथ जयपुर तक जायेगा। यह काफिला गुरूवार को स्वरूपसागर, फतहसागर,यूआईटी सर्किल,सहेली मार्ग,फतहपुरा चौराहा,आर.के.चौराहा,एयरपोर्ट रोड होते हुए चित्तौड के लिये रवाना होगा।

वीना सनाढ्य ने बताया कि इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिये सहायक प्रांतपाल गजेन्द्र जोधावत,श्रद्धा गट्टानी, आषीश चोर्डिया एवं वीना सनाढ्य व उनकी टीम जुटी हुई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.