नशा मुक्ति -योग से छुडाये नशा

( 16475 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jan, 19 11:01

नशा मुक्ति -योग से छुडाये नशा

आज राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पाँचवे दिन डॉ. पी सी जैन ने नशा मुक्ति , जल संरक्षण तथा भूजल संरक्षण एवम सोलर उर्जा  विषयकपर  वार्ता प्रस्तुत की ।

नशे को जल्दी से जल्दी केसे पहिचाने यह बताते हुए समाज में नशा केसे छुडाये इसके गुर बताये ,उन्होंने कहा हमें डिजायर कण्ट्रोल (इच्छा नियंत्रण ) और दूसरा डी डैमेज कण्ट्रोल ( नुकसान की भरपाई) दोनों करने हे और नसेल्ची के भोजन का भी पूरा ध्यान रखना हे तभी वह अपनी पहली वाली स्तिथि में आयेगा /

इस हेतु और नशा छुडाने हेतु नशा मुक्ति योग सबसे करवाया ताकि वे अपने परिचतो का नशा इसके सहयोग से छुड़ा सके /आवशकता पड़ने पर नशा रोग विशेषज्ञ  से सलाह जरुर लेनी चाहिए /                                                                          जे .एस .एस ( जल सरक्षण समिति ) एवम ऐन .ऐन .एस ( नशा निवारण समिति ) का गठन

 

सात सात छात्र जो जीवन भर नशा निवारण और जल सरक्षण अभियान से जुड़े रहना चाहते हे उनकी ये दो समितिये बनाई /

अभय पालीवाल अध्यक्ष और कालु सिंह देवड़ा सचिव जे .एस .एस .के और राहुल राज महतो अध्यक्ष एवम जुनेद अली सचिव ऐन एस एस के मनोनीत किये गए .

लैमिनेटेड पोस्टर द्वारा उन्होंने छात्रों को जल बचाने और वर्षा जल सरक्षण केसे बचाए बताया /देवास वाटर फ़िल्टर की कार्य प्रणाली भी बताई जिससे हैण्ड पंप ,कुए ,नलकूप रिचार्ज किये जा सकते हे /

सूर्य उर्जा से केसे खाना बनता हे ये समजते हुए सोलर गीजर एवम सोलर पॉवर स्टेशन की कार्य प्रणाली भी बताई /

इसके उपयोग से हम भविष्य में पर्यावरण का सरक्षण कर सकते हे /

सबको जल सरक्षण ,नशा मुक्ति ,सोलर उर्जा सरक्षण एवम माँ बाप की वृद्दावस्था में सेवा की शपथ दिलाई /

समारोह का संचालन कार्यक्रम  प्रभारी समीर चतुर्वेदी तथा मुख्य अतिथि स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता पवन कुमार पटेल तथा पिंकी सालवी थे।

संस्था प्रधान महेंद्र शर्मा ने डॉ पी .सी .जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया .


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.