जल सरक्षण ,नशा मुक्ति ,सोलर उर्जा पर वार्ता

( 11066 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jan, 19 04:01

जल सरक्षण ,नशा मुक्ति ,सोलर उर्जा पर वार्ता

आज यहाँ श्री गुरु गोविन्द सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल,के सात दिवसीय विशेष ऐन एस एस  शिविर में डॉ पी .सी .जैन ने पहिले तरह तरह के नशे से केसे बचे इस हेतु एक व्यायाम जिसमे २४ स्टेप्स हे और जो सब तरह के नशे को रोकने और ईलाज में उपयोगी हे और नशा करने की इच्छा को कम करती हे करके बताया /इसके साथ ताली-योग भी बताया जोकि नशा छुडाने में बहुत उपयोगी हे /ये योग सबने एक साथ किये /इसके साथ कई घरेलु नुस्के भी बताये जिससे नशा छुड़ाया जा सकता हे /

छात्रों ने नशा निवारण समिति ( ऐन .ऐन .एस ) भी बनाई जो जीवन भर इस अभियान में डॉ पी सी जैन के साथ काम करेगी और व्हाट्सएप्प से जुडी रहेगी /इसमें अध्यक्ष छात्र मुकुल नागदा और सचिव आयुष जोशी होंगे /

जल सरक्षण हेतु उन्होंने “जल –चालीसा “सुनाई जिसमे सब तरह से किस तरह जल को बचाया जा सकता हे और वर्षा जल को भूमि जल में केसे डाला जा सकता हे यह बताया हे / देश की पहली बंद कुई जो कांकरोली में हे और उसे खोल कर केसे पुनह्भरण किया यह बताया और कोटा के १२ वर्षा से बंद तुब वेल को केसे उसी भवन से रिचार्ज किया यह भी  बताया /साथ ही छात्रों ने जे .एस एस ( जल सरक्षण समिति ) भी बनाई जो हमेशा इस अभियान में उनसे जुडी रहेगी./इसमें छात्र  हर्षित जोशी अध्यक्ष एवम रजत ओर्डिया सचिव बने

सौर उर्जा जो निशुल्क मिल रही हे उसका उपयोग घर घर में केसे भोजन बनाने ,पानी गर्म करने और बिजली पैदा करने में किया जाता हे यह भी बताया /

प्रिंसिपल भेरू लाल जी तेली ने डॉ पी .सी .जैन का स्वागत किया और ऐन एस एस प्रभारी तेज पाल जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया /


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.