चार दिवसीय कूडो शिविर सम्पन्न

( 13060 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jan, 19 03:01

९५ मेडल्स के साथ उदयपुर रहा कूडो (एमएमए)चेम्पियन,अलवर रहा उप विजेता

चार दिवसीय कूडो शिविर सम्पन्न उदयपुर। उदयपुर कूडो मुख्यालय राजस्थान राज्य स्तरीय कूडो (मिक्स मार्षल आर्ट)चेम्पियनषीप पर ३१ स्वर्ण,२५ रजत, २९ कास्यं कुल ९५ पदक के साथ उदयपुर राजसथान चेम्पियन बना।
न्यू भूपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में आज आयोजित चेम्पियनशीप का उद्घाटन यूएफसी प्रशिक्षक सोरूष गेगेई एवं अन्तर्राश्ट्रीय कूडो ब्लैक बेल्ट एवं राज्यस्तरीय शिविर के निदेषक रेन्शि राजकुमार मेनारिया ने हाजिमे शब्द बोलकर किया। शिविर में अन्तर्राश्ट्रीय स्तर की बनायी गई दो रिंगो में टुर्नामेन्ट के तकनीकी निर्देषक रेन्शि राजकुमार मेनारिया के निर्देषन में १२ मेय एशिया कन्ट्रोलर सहित १० कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के राश्ट्रीय रेफरी, १० टेबल ऑफिषियल ने संचालित किया। इन दोनों रिंगो में २०० से अधिक कूमिते फाईट खेली गई।
राजकुमार मेनारिया ने बताया कि प्रत्येक वजन वर्ग की समाप्ति के बाद विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल्स विभिन्न चरणों में रोज शेयर्स एण्ड सिक्योरिटी के संजय व्यास एवं राजेष अहीर,अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र दवे,गीतांजली मेडिकल इन्टस्टीट्यूट के डॉ.संजीव अग्रवाल,जयेष पटवा,इकोन इन्डस्ट्रीज के अमित मोदी,विनोद सुथार,शाहनवाज हुसैन,राजपुरा दरीबा माइंस के बोथलाल मेनारिया,उदपुर रेलवे स्टेषन मास्टर शरतचन्द्र पुरोहित, बजरंगसिंह राणावत,फतहसिंह राठौड, अनुराग भटनागर,अनिल देवपुरा, संजय बंसल द्वारा प्रदान किये गये।
समापन समारोह व अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि एमपीयूटी के कुलपति प्रो. उमाषकंर शर्मा, विशिश्ठ अतिथि हिजिंलि के मानव संसाधन प्रमुख संजय शर्मा ने टीम चम्पियनशीप विजेता (९५ मेडल्स) उदयपुर को तथा ३६ मेडल्स के साथ उप विजेता रही अलवर की टीम को पदक एवं ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया।
विशिश्ठ अतिथियों बेल्जियम के सोरूष गेगेई,राजेन्द्र मेनारिया,भ्रश्टाचार निरेाधक ब्यूरो के हरिशचन्द्र ने टुर्नामेन्ट के बेस्ट फाईटर सीनियर बॉयज में उदयपुर के जयेश नागदा,जूनियर बॉयज में उदयपुर के आरान जैन,सीनियर गर्ल्स में बाडमेर की मनीश खत्री,जूयिनर गर्ल्स में बीकानेर की विदुशी तिवारी को स्मृतिचिन्ह प्रदान किये।
मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन ऑफ इंडिया के राश्ट्रीय स्कूली खेलों में रिकॉर्ड बनाने वाली राजस्थान टीम एवं होकूटाकी वर्ल्ड कप कूडो २०१८ जापान की इंडिया टीम में षामिल हुये राजस्थान टीम के ६ खिलाडयों सेन्साए विपाष मेनारिया,सुश्री रितिका शर्मा,रणवीरसिंह चुण्डावत एवं सुश्री प्रियुल मेनारिया को स्मृतिचिन्ह एवं उपरना ओढाकर सम्मानित किया।
समारोह का मुख्य आकर्शण टीम इंडिया के वर्ल्ड कप खिलाडी (ब्रदर मिस्टर) सेन्साए विपाष एवं सुश्री राजनन्दिनी मेनारिया की कूडो फूल कान्टेस्ट फाईट नो रूल नो गार्ड्स का शानदार प्रदर्षन किया। जिसे देखकर समस्त अतिथि एवं दर्षक अचम्भित रह गये। तकनीकी एंव टुर्नामेन्ट निदेषक रेन्षी राजकुमार मेनारिया एवं सचिव रेन्शि प्रितम सेन ने अतिथियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. पूनम जोधा ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.