चार दिवसीय आवासी कूडो प्रशिक्षण शिविर आज से

( 8594 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Dec, 18 03:12


उदयपुर। उदयपुर कूडो मुख्यालय राजस्थान के तत्वावधान में कूडो (मिक्स माशर्ल आर्ट) का राज्य स्तरीय 4 दिवसीय आवासीय प्रशक्षण शविर शनिवार को न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में प्रारम्भ होगा।
कूडो राजस्थान के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशक्षक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि इस शविर में राज्य के चयनित 225 खिलाडी बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। जिनके गहन प्रशक्षण एंव परीक्षण के लिये जी-2 के प्रोफेशन एम.एम.ए.रिकार्डधारी एवं यूएफसी (प्रसिद्ध एमएमए फाईटिंग चेम्पियनशीप) के अनेक खिलाडियों को प्रशक्षण दे चुके बेल्जियम के अन्तर्रा६ट्रीय प्रशिक्षक सोरूश गेगेई इस कार्यक्रम में बच्चों को कूडो का प्रशिक्षण देंगे।
इसके अतिरिक्त कूडो इण्डिया के अन्तर्रा६ट्रीय प्रशक्षक एवं अध्यक्ष 8 डिग्रीधारी मुबंई के सोशहान मेहुल वोरा,अन्तर्रा६ट्रीय कूडो प्रशक्षक रेन्शी राजकुमार मेनारिया,कूडो ब्लैक बेल्ट विपाश मेनारिया सहित 10 प्रशक्षकों का पैनल तैयार किया गया है।
शिविर में जूडो, ज्यूजित्सु, थाए बॉक्सिंग,बजिलियन ज्यूजित्सु,ऑकिनिवान ज्यूजित्सु,कराते, कोबोडो, जितकूनेडो,वेस्टर्न रेसलिंग,गेपलिंग इत्यादि माशर्ल आर्ट की कलाओं का प्रारम्भिक एवं उच्च स्तरीय प्रशक्षण दिया जायेगा। जिससे कूडो एम.एम.ए.में टीम में टीम इण्डिया का दबदबा विश्व में बन सकें।
मेनारिया ने बताया कि शविर का उद्घाटन प्रातः 11 बजे बेल्जियम के अन्तर्रा६ट्रीय प्रशक्षक सोरूश गेगेई एंव सीपीएस की निदेशक अलका शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा अध्यक्षता न्यायाधीश महेन्द्र दवे करेंगे। शविर 29 दिसंबर से प्रारम्भ हो कर 1 जनवरी को राजस्थान कूडो चेम्पियनशीन 2018-19 के साथ सम्पन्न होगा।
राज्य स्तरीय चेम्पियनशीप में जूनियर वर्ग में 20 से अधिक भार वर्गो में 150 से अधिक मेडल दंाव पर होंगे। शविर को अन्तर्रा६ट्रीय स्तर का बनाने के लिये 16 सदस्यीय रेफरी पैनल इसको जज करेंगे। मुबंई के सोशहान मेहुल वोरा के तकनीकी निर्देशन एवं ए ग्रेड रा६ट्रीय रेफरी रेन्शी राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व में यह चेम्पियनशीप आगामी रा६ट्रीय एवं अन्तर्रा६ट्रीय प्रतियोगिता के लिये फाईटर्स तैयार करेगी।
उल्लेखनीय है कि गत नेशनल स्कूल गेम्स में कूडो ने राजस्थान को सर्वाधिक मेडल दिलाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया था। शविर में खिलाडियों को आध्यात्मिक मार्गदशर्न एवं ध्यान योगा के प्रशक्षण के लिये आनंदमय जीवनधारा झुण्डपुर आश्रम हरियाणा के संस्थापक एवं सदगुरू दम्पत्ति स्वामी आनंद मैत्र्ेय एवं मां भावना को आमंत्र्ति किया गया है जो प्रतिदिन 2 घंटे शविरार्थियों को ध्यान एवं योगा करायेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.