हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा दसवीं बोर्ड के विद्यार्थियों हेतु शीतकालीन शैक्षिक शिविर

( 7659 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Dec, 18 11:12

हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा दसवीं बोर्ड के विद्यार्थियों हेतु शीतकालीन शैक्षिक शिविर हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा शिक्षा संबंल कार्यक्रम के अंतर्गत विद्या भवन सोसायटी उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिले के 4 विद्यालयों में शीतकालीन शैक्षिक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में जिले के 13 विद्यालयों के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे है। आगामी परिक्षाओं के मद्देनजर विशेषतः गणित, अंगे्रजी व विज्ञान विषयों की तैयारी करवायी जा रही है। इस शिविर में तीनो विषयों के 20 विषय अध्यापक एवं 16 वालियन्टर बच्चों को कोचिंग प्रदान कर रहे है। 15 दिवसीय इस शिविर में आजोलिया का खेड़ा माध्यमिक विद्यालय में सुवानिया, चैगावडी, पुठोली एवं आजोलिया का खेडा के 100 विद्यार्थी, कंथारिया में सोनियाणा, कंथारिया, एवं सुखवाडा के 60 विद्यार्थी, आंवलहेडा में नगरी व आंवलहेडा के 70 विद्यार्थी, डगला का खेडा में धनेतकलां,पाण्डोली, कश्मोर एवं डगला का खेडा के 110 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे है। इन शिविरों मे विद्या भवन की ओर से 3 रिसोर्स पर्सन भी उपलब्ध कराये गये है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.