सर्वाधिक लाभ कमाने वाले उपक्रम आईओसी, ओएनजीसी

( 5340 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Dec, 18 07:12

सर्वाधिक लाभ कमाने वाले उपक्रम आईओसी, ओएनजीसी वित्त वर्ष 2017-18 में आईओसी, ओएनजीसी और एनटीपीसी सार्वजनिक क्षेत्र के केन्द्रीय उपक्रमों में लाभ कमाने वाली शीर्ष तीन कंपनियों में शामिल रहीं। वहीं बीएसएनएल, एयर इंडिया और एमटीएनएल लगातार दूसरे साल सबसे अधिक घाटे वाली कंपनियां रहीं हैं। बृहस्पतिवार को संसद के पटल पर रखे गये एक सव्रेक्षण में यह कहा गया है।केंद्रीय लोक उपक्रमों (सीपीएसई) के प्रदर्शन का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने वाले सार्वजनिक उपक्रम सव्रेक्षण 2017-18 में कहा गया है कि घाटा दर्ज करने वाली शीर्ष दस कंपनियों का घाटा ही सीपीएसई के कुल घाटे का 84.71 फीसद रहा। आलोच्य वित्त वर्ष में कुल 71 कंपनियां घाटे में रहीं।सव्रेक्षण के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान सीपीएसई कंपनियों द्वारा अर्जित कुल लाभ में इंडियन आयल (आईओसी) की हिस्सेदारी 13.37 फीसद, ओएनजीसी की 12.49 फीसद और एनटीपीसी की हिस्सेदारी 6.48 फीसद रही।वित्त वर्ष 2017-18 में सबसे अधिक लाभ कमाने वाली शीर्ष दस कंपनियों में कोल इंडिया और पावर ग्रिड चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। आलोच्य अवधि में सीपीएसई कंपनियों के कुल घाटे में केवल बीएसएनएल, एयर इंडिया और एमटीएनएल की ही 52.15 फीसद हिस्सेदारी रही।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.