कीमो थैरेपी से ठीक हुआ प्रोस्टेट कैंसर

( 8709 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Dec, 18 03:12

कीमो थैरेपी से ठीक हुआ प्रोस्टेट कैंसर उदयपुर। प्रोस्टेट कैंसर के कारण चलने फिरने में अक्षम हुए अधेड का जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में कीमो थैरेपी से उपचार किया गया। अब अधेड खुद चलने फिरने लगा है और कैंसर से भी काफी हद तक निजात मिल गई है।
यूनिवर्सिटी रोड निवासी छोगालाल करीब डेढ साल पहले प्रोस्टेट कैंसर के कारण चलने फिरने में अक्षम हो गए थे। चौथी स्टेज का कैंसर होने के कारण उन्हें सभी जगह इलाज से इंकार कर दिया गया था। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि रोगी छोगालाल को यहां बेडवास स्थित जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल मे मेडिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ. मनोज यू महाजन को दिखाया गया। इस समय मरीज चलने फिरने में अक्षम होने के कारण अपने दैनिक कार्य भी बिस्तर पर ही करने को मजबूर हो गए थे। विभिन्न जांचों के बाद डॉ. मनोज महाजन ने उनके इलाज की रूपरेखा तैयार कर इलाज शुरू किया। करीब एक साल तक चले इलाज में मरीज को कीमो थैरेपी की डोज दी गई। मरीज अब खुद बिना सहारे के चलने फिरने लगे है। उनका कैंसर भी काफी हद तक नियंत्रण में है। खुद मरीज छोगालाल और उनके पुत्र ने इलाज की सफलता पर डॉ. मनोज महाजन से मुलाकात की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.