10 दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आगाज

( 14568 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Dec, 18 05:12

रंग बिरंगे फूलों से गुलजार हुई फतहसागर की पाल

10 दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आगाज उदयपुर /उदयपुर की विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील की पाल अगले 10 दिन तक देशी-विदेशी फूलों की प्रजातियों से गुलजार रहेगी। जिला प्रशासन के सहयोग से नगर विकास प्रन्यास की ओर से आयोजित इस 10 दिवसीय प्रदर्शनी का आगाज मंगलवार को हुआ। यह प्रदर्शनी आगामी 3 जनवरी तक चलेगी।

यूआईटी सचिव उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि इस प्रदर्शनी में नगर निगम, उ़द्यान विभाग एवं अन्य विभागों सहित शहर की प्रमुख नर्सरियां, बड़े औद्योगिक संस्थान, व्यवसायियों, होटल समूहों, शैक्षणिक संस्थानों, अन्य स्वयंसेवी संस्थानों आदि का विशेष सहयोग शामिल है।

औद्योगिक घरानों एवं होटल्स गु्रप की भागीदारी

श्री राठौड़ ने बताया कि प्रदर्शनी में वण्डर सीमेण्ट, पायरोटेक इलेक्ट्रोनिक्स लि., आर्कगेट, टेम्पसन इण्डिया लि., ई-कनेक्ट, मिराज ग्रुप, अरावली मिनरल्स एण्ड केमिकल इण्डस्ट्रीज, अरिहन्त टाईल्स एण्ड मार्बल्स प्रा. लि., वेस्टर्न ड्रग्स लि., सिक्योरमीटर्स, वाॅल्केम इण्डियालि.,मारवेलवाटर पार्क, चैधरी आॅफसेट, इन्द्रलोक गार्डन, श्रीनाथ टेन्ट डेकोरेटर्स, द डेट डिजाईन, कंकूआर्ट, दर्शनप्लान्टर्स एण्ड क्राफ्टस्, डी.पी. ज्वैलर्स, सोजतिया ज्वैलर्स, महावीर इन्फोसिस, क्लस्टर साॅफ्टवेयर साॅल्यूशन्स, सुजान प्लान्टर, सन एक्वेरियम, गीतांजली यूनिवर्सिटी, पैसिफिक यूनिवर्सिटी, होटल लेक पैलेस, होटल लीला पैलेस, होटल रमाड़ा, होटल उदयविलास, होटल लक्ष्मीविलास, होटल एम्बियन्स, सनहोटल एवंरिजोर्ट (आबूरोड़) एवं आॅकेजन गार्डन, जैसे बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों, होटलग्रुप एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा स्वयं के व्यय से विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के दुर्लभ पुष्पों के पौधों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

10 हजार पौधों का निःशुल्क वितरण

पुष्प प्रदर्शनी संयोजक बी.एल. कोठारी ने बताया कि इस प्रदर्शनी के दौरान हिन्दुस्तान जिंक लि. के माध्यम से सीएसआर के तहत 10,000 पौधों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।

फूलों की डिजाइन्स रहेगी प्रमुख आकर्षण

श्री कोठारी ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण केन्द्र वण्डरसीमेन्ट द्वारा सांस्कृतिक थीम पर आधारित विभिन्न प्रकार के आर्टिकल्स के साथ फूलों को प्रदर्शित किया गया है एवं इन्द्रलोक गार्डन द्वारा डोम मंे राष्ट्रीय पक्षी मोर (पीकाॅक) का प्रदर्शन किया गया हैै। नीलकण्ठ फर्टिलीटी एण्ड वूमनकेयर द्वारा पुष्प प्रदर्शनी के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढाओं का सन्देश दिया गया है। नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर द्वारा भी तितली (बटरफ्लाई) के साथ फूलों की सजावट की गई है जो सेल्फी पोईन्ट का केन्द्र है।

उद्यान विशेषज्ञ सुबोध लोढा ने बताया कि इस प्रदर्शनी मंे विभिन्न प्रकार की पोनसेटिया, गुलदावदी, ग्राफ्टेडकेक्टस् (विदेशी), पिटूनिया, डायन्थस, पेन्जी, छोटेगुलाब, लिलियम, एन्थूरियम, सकूलेन्ट, सजावटी गौभी, इम्पेशियन, जरबेरा, हाईब्रिडगुडहल, बोनसाई प्लान्ट आदि विभिन्न प्रकार के नई प्रजातियों के प्लान्ट्स प्रदर्शित किये गये है।

इस प्रदर्शनी में उदयपुर की गार्डन काॅर्नर, सौम्य इन्टर प्राईजेज, केशव नर्सरी, मीरा नर्सरी, सिद्वान्त इन्टर प्राईजेज एवं श्री रामनर्सरी आदि प्रमुख नर्सरियाँ भाग ले रही हैं। साथ ही अहमदाबाद की ग्रीन एण्ड ग्रोज द्वारा ग्रीनवाॅल एवं रूफ टाॅप आॅर्गेनिक सब्जियों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.