आरयूबी निर्माण कार्य के लिए यातायात प्रभावित

( 14360 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Dec, 18 04:12

आरयूबी निर्माण कार्य के लिए यातायात प्रभावित रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर मण्डल के चित्तोडगढ-उदयपुर रेलखण्ड पर गेट सं. ७६ बी पर आरसीसी बॉक्स लोन्चिग के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेल सेवाऐं प्रभावित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण दिनांक २५.१२.१८ को इस रेल खण्ड पर संचालित निम्न रेल सेवाऐं प्रभावित रहेंगीः-
प्रभावित रेलसेवाएं
गाडी संख्या ५९६०५, चित्तोडगढ-उदयपुर सवारी गाडी जो दिनांक २५.१२.१८ को चित्तोडगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा राणाप्रतापनगर स्टेशन तक संचालित की जायेगी।
गाडी संख्या १९६५९, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक २५.१२.१८ को शालीमार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा राणाप्रतापनगर स्टेशन तक संचालित की जायेगी।
गाडी संख्या ०९७२१, जयपुर-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक २५.१२.१८ को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा राणाप्रतापनगर स्टेशन तक संचालित की जायेगी।
गाडी संख्या ५९६०४, उदयपुर-अजमेर सवारी गाडी जो दिनांक २५.१२.१८ को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा राणाप्रतापनगर स्टेशन से ०९.४० बजे से संचालित की जायेगी।
गाडी संख्या ०९७२२, उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक २५.१२.१८ को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा राणाप्रतापनगर स्टेशन से १५.१५ बजे संचालित की जायेगी।
गाडी संख्या ५९६०३, अजमेर-उदयपुर सवारी गाडी रेलसेवा जो दिनांक २५.१२.१८ को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा राणाप्रतापनगर स्टेशन पर ४६ मिनट रेगुलेट होगी।
गाडी संख्या १२९८२, उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक २५.१२.१८ को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा उदयपुर स्टेशन पर १३ मिनट रेगुलेट होगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या ५९८३५, नीमच-उदयपुर सवारी गाडी रेलसेवा जो दिनांक २५.१२.१८ को नीमच से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा चित्तोडगढ स्टेशन तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा चित्तोडगढ-उदयपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाडी संख्या ५९८३६, उदयपुर-नीमच सवारी गाडी रेलसेवा जो दिनांक २५.१२.१८ को उदयपुर से नीमच के लिए प्रस्थान करने वाली रेलसेवा चित्तोडगढ से नीमच के लिए संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा उदयपुर-चित्तोडगढ स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.