संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर

( 3155 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Dec, 18 03:12

संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर शहर के एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ’अ’ एवं ’ब’ के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवको ने शारीरिक सत्र में राजकीय जवाहर चिकित्सालय के मुख्य परिसर एवं विभिन्न वार्डो के चारो ओर पौलिथीन बैग,कूडाकरकट जलाकर सफाई की रिहेबीलीटेशन सेन्टर के स्टोर रूम, ऑफिस एवं वार्डो की सफा-सफाई की । सेन्टर के चारों ओर पौधो की कंटाई छंटाई कर गमलो का निर्माण किया। शिविर के बौद्विक सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिजियोथेरेपिस्ट डॉ रवेश चारण ने हाईजिन एवं स्वस्थ से जुडे विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ.जे.के.पुरोहित ने विद्यार्थियों से अनुशासन,कर्मठता एवं श्रमसाध्य होकर समर्पित भाव से कार्य करने पर बल दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्यता श्री के.आर.गर्ग, डॉ.अशोक तॅवर डॉ.एस.एस.मीणा ,प्रवीण कुमार चन्देल,शीशराम ,चन्द्रप्रकाश, वीरसिंह , उर्मिला फगेडिया, पुराराम ,नारायणदास प्रजापत ,विकास केवलिया,सुखसिंह,गगनजीत सिंह ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की संचालन इकाई ’अ’के प्रभारी श्री मेहराब खॉ ने किया एवं सभी अतिथियों का इकाई ’ब’ के प्रभारी श्री संजीव कुमार वर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.