कडा परिश्रम ही सफलता की कुंजी ः- डॉ सुथार

( 5310 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Dec, 18 09:12

कडा परिश्रम ही सफलता की कुंजी ः- डॉ सुथार एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ’अ’ एवं ’ब’ के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवको ने श्रमदान सत्र में महाविद्यालय के भीतरी परिसर, छात्रावास परिसर, विवेकानन्द वाटिका, महाविद्यालय आवासीय कॉलोनी, पुस्तकालय में साफ- सफाई की। शिविर के बौद्विक सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास अधिकारी डॉ गणपतराम सुथार ने स्वयंसेवकों को सरकार द्वारा ग्रामोत्थान विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बार में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं उन्होनें स्वयंसेवको से इन योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने का आहवान किया ताकि अधिकाधिक पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें । उन्होने कहा कि कडा परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ.जे.के.पुरोहित ने विद्यार्थियों से आत्म - अनुशासन, से कठोर मेहनत कर समाज एवं राष्ट्र के प्रति तन्मय भाव से कार्य करने पर बल दिया। महाविद्यालय में सभी आचार्यो ने सकि्रय योगदान दिया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक लोकेन्द्र दान, कौशलराम, बालाराम, किशनाराम, फतेश प्रजापत , हितेश कुमावत, जेठाराम,कैलाश चौधरी एवं कमल किशोर व महाविद्यालय स्टाफ नारायणदास प्रजापत ,विकास केवलिया, नरसिंह,सुखसिंह,गगनजीत सिंह ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की संचालन इकाई ’अ’के प्रभारी श्री मेहराब खॉ ने किया एवं सभी अतिथियों का इकाई ’ब’ के प्रभारी श्री संजीव कुमार वर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.