हिंद जिंक स्कूल में साहसिक रोमांचक षिविर का आयोजन

( 4996 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 18 10:12

हिंद जिंक स्कूल में साहसिक रोमांचक षिविर का आयोजन चित्तौडगढ में पहली बार प्राचार्या डॉ बिंदु नायर एवं उपप्राचार्य एम. आर.वी झा के निर्देषन में हिंद जिंक स्कूल में साहसिक रोमांचक षिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा तीसरी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । षिविर में बच्चों को अनेक साहसिक गतिविधियाँ करवाई गई जिसमें बर्मा ब्रिज , डबल रोप ब्रिज, कमाण्डो नैट , टायर क्रासिंग , मोगली वाक , टाइगर स्विन , कमाण्डो क्राल , फलाइंग फॉक्स , रैपलिंग और रोप क्लोबिंग आदि आयोजित हुए । षिखर ट्राॅवेल इण्डिया आयोजक द्वारा आयोजित इस षिविर को लेकर अभिभावकों व बच्चों में अद्भुत उत्साह रहा । बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु अनेक तरह के खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें अच्छा प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । सीएस जोषी एवं दीपलता गौड के सहयोग से आयोजित इस षिविर की सभी अभिभावकों ने प्रशंसा की एवं प्रबंधन कमेटी ने विद्यालय परिवार को बधाई दी ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.